समाज सेवक एवम उद्योपति वरुण भल्ला के पूजनीय पिता श्री मुकेश भल्ला का अस्मिक निधन
टॉकिंग पंजाब
जालंधर। प्रसिद्ध समाज सेवक एवम उद्योपति वरुण भल्ला के पूजनीय पिता श्री मुकेश भल्ला जी का आज अस्मिक निधन हो गया। उनके निधन पर शहर के गणमान्य लोगो ने शोक जताया है।भगवान इनकी पवित्र आत्मा को अपने श्री चरणों ने स्थान दे। श्री मुकेश भल्ला काफ़ी मिलनसार व समाज सेवा करने वाले इंसान थे। उनके जाने से समाज को एक बहुत बड़ी कमी हुई है। भगवान उनकी पवित्र आत्मा को अपने श्री चरणों ने स्थान दे। टॉकिंग पंजाब इसलिए दुख कई घड़ी में भल्ला परिवार साथ खड़ी है।