एसडीएम ने खैहरा पर अनावश्यक परेशान करने, धमकियां देने, बंधक बनाने व जान से मारने की धमकी देने के लगाए आरोप
टाकिंग पंजाब
जालंधर। कांग्रेसी विधायक सुखपाल सिंह खैहरा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि भुलत्थ के एसडीएम की शिकायत पर सुखपाल खैहरा के खिलाफ पुलिस ने सरकार से निर्देश मिलते ही सरकारी अधिकारी को बंधक बनाने, सरकारी काम में बाधा डालने, धमकाने और पब्लिक में बदनाम करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पीसीएस अधिकारी संजीव शर्मा की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 186, 189 (धमकाने, सरकारी काम में बाधा डालने), 342 (बंधक बनाने), 500 (बदनाम करने), व 506 (जान से मारने की धमकियां) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने खैहरा पर जो धाराएं लगाई हैं, उनकी जमानत थाने में ही हो जाती है। जिसके चलते खैहरा को इतनी राहत जरूर है कि उन्हें जमानत के लिए कोर्ट के चक्कर नहीं काटने होंगे। आपको बता दें कि भुलत्थ के एसडीएम संजीव शर्मा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को निजी तौर पर व उनके आफिस के साथ-साथ उनके प्रमुख सचिव को भेजी शिकायत में आरोप लगाए थे कि भुलत्थ के विधायक सुखपाल सिंह खैहरा उन्हें अनावश्यक परेशान कर रहे हैं। जिससे वह मानसिक तनाव में हैं। उन्होंने कहा कि वह पहले भी उन्हें धमकाते थे और 29 मार्च को खैहरा ने अपने समर्थकों के बीच उन्हें धमकियां दी। उन्हें बंधक तक बनाया गया। उनके दफ्तर को अपने समर्थकों को साथ लाकर तालाबंद कर दिया गया। उनकी लोगों के बीच सरेआम बेइज्जती तक की गई व यहां तक कि उन्हें मारने की कोशिश भी की गई।