नीरज अरोड़ा ने कहा.. बाज़ार में भ्रामक ख़बरों से मेंबर्स में घबराहट… रबड़ फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने बुलाई मीटिंग
टाकिंग पंजाब
जालंधर। रबड़ फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन की तरफ से आज एक आपातकालीन मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में सबसे पहले दिल्ली की मंत्री पीयूष गोयल से हुई मीटिंग के बारे में सब मेंबर्स को बताया गया। इस दौरान प्रधान नीरज अरोड़ा और महासचिव कपिल पूँछी जो की पीयूष गोयल की मीटिंग में उपस्थित थे, ने बताया कि अभी तक माइक्रो और स्मॉल इंडस्ट्री BIS से मुक्त है। उन्होंने कहा कि हमारी एसोसिएशन ने उनसे डिमांड रखी थी कि सेकंड चप्पल और रीसाइक्लेड मटेरियल पर ना बेचने की पाबंदी ना लगाई जाये, जिसको उन्होंने उसी वक़्त मान लिया। टेस्टिंग और बाक़ी नॉर्म्स पर उन्होंने कहा कि सब कुछ आपके मुताबिक़ आसान कर दिया जाएगा। इस मीटिंग में स्टेट मिनिस्टर सोम प्रकाश से जब BIS डायरेक्टर ने विचार रखने को कहा तो उन्होंने कहा की किसी को दिक़्क़त नहीं आई चाहिए। BIS सब लोगो की सहमति से ही लगना चाहिए। हम तहेदिल से इंडस्ट्री का साथ देने के लिए उनका धन्यवाद करते है। इस दौरान प्रधान नीरज अरोड़ा ने मेंबर्स को आश्वासन दिया कि हम BIS को हटाने के लिए आख़िरी दम तक संघर्ष करेंगे और हमारी सब फ़ैक्टरी चलेगी। मीटिंग में मौजूद सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने प्रधान को आश्वासन दिलाया कि वह हर परिसतिथि में आपके साथ है। इस मीटिंग में Bबी बी .ज्योति, रमन जुलका, इंदरप्रीत सिंह भटिआ, राजिंदर अरोड़ा, अमित चढ़ा, अनिल गुप्ता, सुनील चावला, बंटी घई, हनु बंसल, नीरज कोहली, सोनू भटिया, सनी पूँछी, योगेश कोहली आदि मौजूद रहे।