एचएमवी में कम्प्यूटराईस अकाऊंटिंग सर्टिफिकेट प्रोग्राम का सफल आयोजन

आज की ताजा खबर शिक्षा

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने की कॉमर्स क्लब के इस आयोजन की सराहना

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी कामर्स एंड मैनेजमेंट विभाग के कॉमर्स क्लब की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के निर्देशन में 30 घंटों का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया गया। इस सत्र के मुख्य वक्ता के रूप में राहुल पुरी, डायरेक्टर ऑफ इंस्टीट्यूट, मिस नेहा व मिस्टर मुकेश, सॉफ्टवेयर ट्रेनर उपस्थित रहे। इस कोर्स में बीकाम सैमेस्टर प्रथम की कुल 53 छात्राओं ने सहभागिता की।        सत्र का शुभारंभ मीनू कोहली, अध्यक्ष पीजी विभाग ऑफ कॉमर्स व बीनू गुप्ता, डीन स्टूडेंट वैलफेयर द्वारा मुख्य वक्ताओं को ग्रीन प्लान्टर भेंट कर किया गया। कम्प्यूटराईस अकाऊंटिंग सर्टिफिकेट कोर्स कोऑ​डिनेटर बीनू गुप्ता ने कहा कि इस कोर्स के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अकादमिक तथा व्यवहारिक ज्ञान के साथ-साथ अकाऊंटिंग सॉफ्टवेयर की जानकारी सहित डिजिटल लर्निंग के प्रति प्रोत्साहित करना है। इस दौरान राहुल पुरी ने छात्राओं को कोर्स की संक्षिप्त जानकारी दी व कोर्स दौरान व्यवहारिक प्रशिक्षण के बारे में चर्चा की।

      नेहा व मुकेश ने छात्राओं को अकाऊंटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कॉमर्स क्लब की इस आयोजन हेतु सराहना की एवं कोर्स आयोजनकर्ता मीनू कोहली व बीनू गुप्ता को बधाई दी। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के व्यवहारिक ज्ञान को प्रोत्साहित करने वाले कोर्स के आयोजन के लिए उत्साहित किया। मंच संचालन आंचल महाजन ने किया व टैक्निकल सहायता अरविंद चंदी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *