भरी सभा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ठग कह गए राहुल गांधी

आज की ताजा खबर देश

राहुल गांधी ने कहा.. माफी चाहूंगा, लेकिन आदित्यनाथ कोई धार्मिक नेता नहीं, बल्कि सामान्य से ठग हैं

टाकिंग पंजाब

नईं दिल्ली। सिर्फ भगवा पहन लेने से कोई धार्मिक नेता नहीं हो जाता। माफी चाहूंगा, लेकिन आदित्यनाथ कोई धार्मिक नेता नहीं, बल्कि सामान्य से ठग हैं। यह शब्द कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने सोमवार को दिल्ली में सामाजिक संगठनों से भरी एक सभा में कह डाले। मीटिंग में राहुल गांधी से यूपी के हालात पर सवाल किया गया था, जिसके बाद राहुल ने जवाब दिया कि कोई भी धर्म उत्तर प्रदेश में हिंसा को बढ़ावा नहीं दे रहा है।    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी भाषा के चलते धार्मिक नेता नहीं कहे जा सकते। भाजपा उत्तर प्रदेश में अधर्म फैला रही है। उन्होंने कहा कि सिर्फ भगवा पहन लेने से कोई धार्मिक नेता नहीं हो जाता। माफी चाहूंगा, लेकिन आदित्यनाथ कोई धार्मिक नेता नहीं, बल्कि सामान्य से ठग हैं। इससे पहले राहुल से सवाल पूछा गया था कि यूपी में जो धर्म की आंधी चल रही है, उस पर क्या कहेंगे। इस पर उन्होंने जवाब दिया था कि यूपी में धर्म की आंधी नहीं है।  राहुल गांधी ने कहा कि मैंने इस्लाम पढ़ा, ईसाई धर्म पढ़ा, बौद्ध धर्म पढ़ा, हिंदू धर्म जानता हूं। कोई भी धर्म नफरत फैलाने को नहीं कहता है। जैसे ही कोई तपस्या करना बंद कर देता है, वह भ्रम की स्थिति में चला जाता है। कांग्रेस तपस्वियों की पार्टी है, जैसे ही कोई तपस्या करना बंद कर देता है, वह भ्रम की स्थिति में चला जाता है। कांग्रेस तपस्वियों की पार्टी है, भाजपा व संघ इसके उलट चलती हैं। भारत जोड़ो यात्रा पहला और छोटा कदम है। आगे हम ऐसी और भी कोशिशें करेंगे।     हालांकि योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि कांग्रेस 1947 से देश को जाति-धर्म के नाम पर बांट रही है। उन्होंने कहा था कि विपक्ष में राहुल गांधी जैसे नेता भाजपा का काम आसान बना रहा है। जब योगी से पूछा गया कि क्या भारत जोड़ो यात्रा से राहुल के व्यक्तित्व को कोई फायदा होगा ? उन्होंने कहा अगर राहुल गांधी अपनी निगेटिविटी को कम कर दें तो कांग्रेस को फायदा होगा। नकारात्मकता ही उनकी सारी उपलब्धियों पर पानी फेर देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *