धार्मिक स्वभाव, सेवा की त्रिवेणी वजरूरतमंदों की सेवा करने वाली थी श्री मति ज्योति चोपड़ा..
टाकिंग पंजाब
जालंधर। मिलाप चौक स्तिथ डिजीटल वर्ल्ड के मालिक हर्ष चोपड़ा की माता श्री मति ज्योति चोपड़ा का गत दिनों स्वर्गवास हो गया था। उनकी आत्मा की शांति के लिए रस्म पगड़ी का आयोजन 7 फ़रवरी, मंगलवार को दोपहर 2 बजे, गीता मंदिर, मॉडल टाउन में किया गया। श्री मति ज्योति चोपड़ा को भावभीनी श्रदांजलि देने के लिए शहरवासियोँ का हजूम उमड़ पड़ा।
सैंकड़ो लोगों ने इस शोक सभा में पहुंच स्वार्गीय श्री मति ज्योति चोपड़ा को भावभीनी श्रदांजलि भेंट की। गीता मंदिर मॉडल टाउन में हुई इस रस्म पगड़ी में श्रीमति ज्योति चोपड़ा के बेटे हर्ष चोपड़ा ने विधिविधान के साथ सभी रस्मो को पूरा किया। श्री मति ज्योति चोपड़ा जो कि धार्मिक ख्यालों वाली महिला थी, जिन्होंनेअपने परिवार को बखूबी संभाला एवं समाज में अपने बच्चों को उच्च स्थान दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान की।
उनका पूरा जीवन उनके परिवार के लिए ही समर्पित रहा, जिसके चलते आज उनके बच्चे अच्छे संस्कार प्राप्त कर खुशी ख़ुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे है। श्री मति ज्योति चोपड़ा धार्मिक स्वभाव एवं सेवा की त्रिवेणी होने के चलते हर जरूरतमंदों की सेवा में भी अपना योगदान देती रहती थी। श्री मति ज्योति चोपड़ा के देहांत के बाद उनके परिवार को ऐसी कमी हुई है, जिसको कभी भरा नहीं जा सकता।