श्री मति ज्योति चोपड़ा का अंतिम संस्कार 6 फ़रवरी को दोपहर 2 बजे माडल टाउन शमशानघाट में होगा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। मिलाप चौक सितिथ डिजीटल वर्ल्ड के मालिक हर्ष चोपड़ा को मातृशोक लगा है। उनकी माता श्री मति ज्योति चोपड़ा, निवासी 38 R माडल टाउन का अचानक स्वर्गवास हो गया है। श्री मति ज्योति चोपड़ा का अंतिम संस्कार 6 फ़रवरी को दोपहर 2 बजे माडल टाउन शमशानघाट में होगा। श्री मति ज्योति चोपड़ा के स्वर्गवास पर शहर के तमाम गणमान्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है। टाकिंग पंजाब की समस्त टीम भी श्री मति ज्योति चोपड़ा के स्वर्गवास होने पर उनके चरणों में श्रदांजलि भेंट करती है। परमात्मा श्री मति ज्योति चोपड़ा को स्वर्ग में वास दें व उनके परिवार को उनके बिछड़ने का दुःख सहन करने की हिम्मत दें।