पंजाब में कल सरकारी छुट्टी की घोषणा… सभी आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम किए गए रद्द
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार रात 8 बजे के करीब मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में 95 साल की उम्र में निधन हो गया। भारत के प्रधानमंत्री से लेकर पार्टी के नेताओं ने प्रकाश सिंह बादल के निधन पर शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए शिरोमणि अकाली दल के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में रखा गया था जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, राजिंदर कौर भट्ठल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, कैप्टन अमरिंदर सिंह की सांसद पत्नी परनीत कौर, भाजपा नेता सुनील जाखड़ आदि ने प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि अर्पित की। अब यहां से उनके पार्थिव शरीर को राजपुरा, बठिंडा व संगरूर से होते हुए बादल गांव पहुंचाया जाएगा जहां कल उनका बादल गांव में अंतिम संस्कार होगा। गांव के श्मशान घाट में जगह कम होने के कारण उनका अंतिम संस्कार खेत में किया जाएगा जिसके लिए बठिंडा-बादल रोड पर किन्नुओं के बाग में 2 एकड़ में जगह खाली की जा रही है। राजनीति के सबसे बुजुर्ग नेता प्रकाश सिंह बादल के निधन पर केंद्र सरकार ने दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया है, जिसमें दो दिन पूरे देश में लगा ध्वज आधा झुका दिया गया है। वहीं, सभी आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं व पंजाब में कल सरकारी छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।