राहुल गांधी ने कहा.. जब भी एंटी-इनकंबेंसी होती है, लीडर में कमी दिखने लगती है..लेकिन पिछले चुनाव में एंटी इनकंबेंसी ही थी
टाकिंग पंजाब
होशियारपुर। पंजाब के होशियारपुर में पहुंची भारत जोड़ो यात्रा दौरान राहुल गांधी ने पंजाब में कांग्रेस की हार का कारण एंटी-इनकंबेंसी को बताया है। उनसे जब पंजाब में हार का कारण नवजोत सिंह सिद्दू व चरणजीत सिंह चन्नी के बीच चल रही अनबन को लेकर सवाल किया गया तो राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी बनाम नवजोत सिंह सिद्धू कभी था ही नहीं। विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस की हार का कारण एंटी-इनकंबेंसी था। राहुल गांधी ने कहा कि जब भी एंटी-इनकंबेंसी होती है, लीडर में कमी दिखने लगती है। पिछले चुनाव में एंटी इनकंबेंसी ही थी। इसके अलावा सिद्धू बनाम अन्य अब न हो, यह कोई बड़ी बात नहीं है व यह इशू भी नहीं है। अब लग रहा है कि कांग्रेस के खिलाफ लोगों का मनमुटाव खत्म हो चुका है व अगली सरकार वह ही फार्म करेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब में ड्रग्स का इशू नहीं है, पंजाब में रोजगार बड़ा मुद्दा है। जब हम युवाओं को रोजागार देंगे तो यह खुद खत्म हो जाएगी। पंजाब के लोगों को पंजाब सरकार से शिकायत है। पंजाब के लोगों ने उन्हें मौका दिया, लेकिन सरकार पंजाब को विजन ही नहीं दे पा रही। उन्होंने यात्रा के दौरान आम जनता से पूछा, जिनमें कांग्रेसी नहीं थे, तो उनका कहना था कि उनकी उम्मीदें पूरी नहीं हुई व जो विजन आप ने दिखाया, वह पूरा नहीं कर पाए हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने नवजोत सिंह सिद्धू के जेल से बाहर निकलते ही जिम्मेदारी सौंपने का इशारा भी किया है। उन्होंने कहा कि सभी को कोई न कोई जिम्मेदारी दी जाएगी।