30 जून को विधानसभा में पेश किया जाएगा यह प्रस्ताव, कांग्रेस ने दिया समर्थन
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। केंद्र सरकार की तरफ से लाई गई अग्निपथ योजना को मंजूरी देने से पंजाब सरकार ने मना कर दिया है। पंजाब विधानसभा में केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना को नौजवानों के लिए घातक बताते हुए इसके खिलाफ प्रस्ताव लाया जाएगा। पंजाब विधानसभा में लाए जाने वाले इस प्रस्ताव को कांग्रेस ने भी सहमति दी है। यह प्रस्ताव 30 जून को विधानसभा में पेश किया जाएगा।सीएम भगवंत मान ने कहा कि आाखिर केंद्र सरकार के कानूनाें व योजनाओं को विरोध क्योंं होता है ? जब भी कोई कानून केंद्र सरकार बनाती है, उसे कई वर्गों के विरोध का सामना करना पड़ता है, आखिर ऐसा क्यों है ? उन्होंने कहा कि पहले जीएसटी और नोटबंदी को लाने पर व्यापारियों ने विरोध किया। खेती कानूनों और सीएए का भी विरोध हुआ। हर बार सरकार कह देती है कि संबंधित लोगों को समझ नहीं आया। क्या समझ केवल इन्हें है ?
उधर दूसरी तरफ अग्निपथ योजना को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव लाए जाने पर भाजपा नेता अश्वनी कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार ने प्रस्ताव लाने दौरान हमें बोलने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना का केवल विरोध के लिए विरोध किया जा रहा है। अश्वनी शर्मा ने कहा कि चार साल में सरकार प्रशिक्षिण देगी व सरकार उन्हें चार साल अपने खर्च पर पढ़ाएगी। इनके दिमाग में केवल 2024 है। यह जानते हैं कि अगर यह योजना लागू हो गई तो इनके हाथ से 2029 भी निकल जाएगा।