एआईसीसी के प्रवक्ता चरण सिंह सपरा ने पीएम मोदी को बताया संविधान विरोधी… विपक्ष पर साधा निशाना…

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

अगर बीजेपी की सरकार केंद्र में बनी तो फिर से काले कानून वापस आएंगे व किसानों की आत्महत्या बढ़ेंगी- सपरा

आप सरकार पर भी किया वार… कहा- आम आदमी पार्टी का हर वादा फेल हुआ…

टाकिंग पंजाब

जालंधर। एआईसीसी के प्रवक्ता चरण सिंह सपरा ने आज एक प्रेस वार्ता में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। प्रेस वार्ता में सपरा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा को वोट देने का मतलब महंगाई को वोट देना है, बेरोजगारी को वोट देना है, आर्थिक विषमता को वोट देना है। नरेंद्र मोदी संविधान विरोधी हैं, नरेंद्र मोदी आरक्षण विरोधी हैं।        बीजेपी आरक्षण को खत्म करना चाहती है व बीजेपी को वोट देने का मतलब आरक्षण खत्म करने के लिए वोट देना है। बीजेपी को वोट देने का मतलब अग्निवीर के समर्थन में और ओपीएस के खिलाफ वोट देना है। सपरा ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर का संविधान बदलना चाहती है इसलिए अगर देश के संविधान की रक्षा करनी है तो पंजाब राज्य की जनता को कांग्रेस को वोट देना चाहिए। अगर बीजेपी की सरकार केंद्र में बनी तो फिर से काले कानून वापस आएंगे। बीजेपी 400 पार हुई तो किसानों की आत्महत्या बढ़ेंगी।         उन्होंने आगे कहा कि कल शाम को लोकतंत्र के पर्व में प्रधान मंत्री द्वारा घटिया शब्द “मुजरा” का प्रयोग किया गया। दस साल प्रधान मंत्री रहने के बाद ऐसी ओछी बात उनका अहंकार, बौखलाहट व महिला विरोधी मानसिकता दर्शाती है। उन्होंने कहा कि पीएम को म से मटन, म से मछली, म से मुग़ल, म से मंगलसूत्र व म से मुजरा याद आता है, लेकिन म से मर्यादा याद नहीं आती है, जो कि एक प्रधानमंत्री पद के लिए होनी चाहिए।        प्रधान मंत्री कभी अपने आप को विश्वगुरु कहते है, कभी कहते है की वो बॉयलॉजिकल नही है, परमात्मा ने उन्हें भेजा है। उनके चेले कहते है की वो भगवान राम के, विष्णुजी के अवतार है। क्या भगवान राम, विष्णुजी व शिवजी के अवतार को मुजरे जैसे शब्दों की भाषा बोलनी चाहिए ? इतना ही नहीं, इस दौरान चरण सिंह सपरा ने आम आदमी पार्टी की सरकार को भी आड़े हाथों लिया। सपरा ने आप तीखा वार करते हुए कहा कि सूबे की आम आदमी पार्टी की सरकार भी झूठे वादे करने वाली व विश्वासघात करने वाली सरकार है।         ना तो इन्होंने महिलाओं को हजार रुपये दिए और ना ही मोहल्ला क्लीनिक इन्होंने चलाए। सरकार ने नशाबंदी पर बड़ी कार्रवाई करनी थी और उसमें भी यह असफल रहे। आम आदमी पार्टी के आने के बाद नशे बढ़े हैं, रीहैब सेंटर फेल हो गए हैं, नौकरियां नहीं दी गईं। गैंगस्टरों और फिरौतियों के केस बढ़े हैं। किसानों से किए गए वादों में भी यह असफल हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी का हर वादा फेल हुआ है। इसलिए पंजाब की सूबे की सरकार आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब की जनता के साथ धोखा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *