चन्नी का विवादित बयान.. कहा, कांग्रेस की सरकार बनने पर खोल देंगे वाघा बॉर्डर, पाक के लोग करवा सकेंगे पंजाब में इलाज

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

केंद्र में सरकार आने पर एमएसपी गारंटी कानून लाने व आदमपुर एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास महाराज के नाम पर रखने का किया वादा

टाकिंग पंजाब

जालंधर। अपने ब्यानों को लेकर विवाद में रहने वाले कांग्रेस के जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार व पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने विवादित ब्यान दिया है। एक प्रैस वार्ता दौरान चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि अगर देश में कांग्रेस की सरकार आई तो वाघा बॉर्डर खोल देंगे। प्रैस वार्ता दौरान चन्नी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर पंजाब में एम्स व पीजीआई जैसे अस्पताल बनाए जाऐंगे ताकि इस पार व उस पार के लोग आकर अपना इलाजा करवा सकेंगे।        चन्नी ने तो यहां तक कह दिया कि उस पार यानि कि पाकिस्तान के लोग पंजाब आकर इलाज करवा सकें, उसके लिए हम पंजाब के वाघा बॉर्डर को खोल देंगे। इससे पाकिस्तान के गरीब लोग अगर इलाज करवाने के लिए पंजाब में आना चाहें, तो आ सकें। चन्नी ने कहा कि इससे पाक के लोगों को भी मंहगे इलाज से राहत मिलेगी व जालंधर के मेडिकल टूरिजम को बढ़ावा मिलेगा। हम जालंधर में इंडस्ट्री को रिवाइव करेंगे व शहर में बड़ा सरकारी अस्पताल, बड़े सरकारी स्कूल व कॉलेज खुलवाएगे।         उन्होंने कहा कि अगर केंद्र में हमारी सरकार आती है तो हम एमएसपी गारंटी कानून लाएंगे व आदमपुर एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास महाराज के नाम पर किया जाएगा। चन्नी ने प्रैस वार्ता दौरान जालंधर में हुई प्रधानमंत्री की रैली को ही फ्लॉप शो बता दिया। आठ जिलों से लोग बुलाए गए, मगर फिर भी सिर्फ दो से ढाई हजार लोगों को ही जुटा पाए।         चन्नी ने कहा कि लोगों को उम्मीद थी कि पीएम आए हैं तो वह कुछ देकर जाएंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। खोदा पहाड़ निकली चुहिया। पीएम मोदी ने तो जालंधर को निराश कर दिया है, लेकिन लोगों को निराश होने की कोई जरूरत नहीं है। कांग्रेस सरकार उनकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। चन्नी ने फि्र वाघा बार्डर का जिक्र करते हुए कहा कि हम इस तरह से काम करेंगे कि रोजगार को बढ़ावा मिल सके व बाघा बॉर्डर को भी हम खुलवा देंगे ताकि व्यापार भी बढ़ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *