टाकिंग पंजाब
कपूरथला। आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद से पार्टी के कुछ नेताओं के बीच आपसी गुटबाजी देखने को मिल रही है। इसका उदहारण उसके समय सामने आया ज़ब कपूरथला में आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ थाने में आप की है महिला नेता ने शिकायत दर्ज करवा दी। महिला नेता ने आप के 3 नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अभद्र टिप्पणी करने की शिकायत जालंधर पुलिस को दी है।
थाना डिवीजन 5 की पुलिस में तीनों आप नेताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आप की महिला नेता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आप के नेता कुंवर इक़बाल, यशपाल आज़ाद व परमिंदर सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप्प) पर उसके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की हैं।
महिला नेता ने कहा कि कुंवर इक़बाल ने तो फ़ोन काल कर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। शिकायत के बाद जालंधर की थाना डिवीजन 5 की पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 354A, 294, 506, 507, 509, 120B के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।