सीटी इंस्टीट्यूट के आईकेजी पीटीयू यूथ फेस्ट 2023 में 700 से अधिक विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

शिक्षा

यूथ फेस्टिवल जैसे आयोजन युवाओं के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं- सांसद सुशील रिंकू

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ने आईकेजी पीटीयू यूथ फेस्टिवल नॉर्थ जोन की मेजबानी की। इस बार का थीम ‘रंगला पंजाब’ रहा। संस्कृति और रचनात्मकता के इस उत्सव में 700 से अधिक उत्साही छात्रों ने भाग लिया। गिद्दा, वन एक्ट प्ले, क्विज़, साहित्यिक प्रतियोगिता, शबद गायन, शास्त्रीय गायन, क्ले मॉडलिंग और विभिन्न अन्य प्रतियोगिताओं में छात्रों ने प्रतिभा और एकता की भावना का अद्भुत प्रदर्शन किया।       कपूरथला, गुरदासपुर और अमृतसर के साथ-साथ उत्तरी क्षेत्र के 70 प्रतिष्ठित कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया। इसकी शुरुआत पारंपरिक शमा रोशन करके की गई। इसके बाद माननीय सांसद सुशील रिंकू ने अपने संबोधन में नशे के खिलाफ एकजुट होने की शपथ ली गयी। इस अवसर पर उपस्थित सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. मनबीर सिंह ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य हैं, ऐसे आयोजनों से उन्हें अपना हुनर निखारने का मौका मिलता है।        माननीय सांसद सुशील कुमार रिंकू और आईकेजी पीटीयू के संस्कृति और युवा मामले विभाग के सहायक निदेशक समीर शर्मा ने मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर सीटी ग्रुप की को-चैरपरसन परमिंदर कौर, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, कोर टीम सदस्य तनिका चन्नी, कैम्पस निदेशक डाॅ. जीएस सिद्धू अनुसंधान एवं योजना निदेशक डॉ. धामी, सीटी यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर दविंदर सिंह और सीटी ग्रुप के छात्र कल्याण विभाग के डीन डॉ. अर्जन सिंह उपस्थित रहे।         इस आयोजन की सराहना करते हुए सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि आईकेजी पीटीयू यूथ फेस्टिवल नॉर्थ जोन जैसे आयोजन युवाओं के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। साथ ही उनको एक मंच भी प्रदान करते हैं। उन्होंने इस उत्सव का हिस्सा बनने पर खुशी और गर्व व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *