सेंट सोल्जर के बारहवें दीक्षांत समरोह में डिग्रीयाँ प्राप्त कर चहके छात्रों के चेहरे

शिक्षा

जीतने की चाह रखने वाले कभी हार नहीं मानते और दूसरों के लिए मिसाल बनते हैं- जस्टिस चौहान

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज और सेंट सोल्जर को-एड कॉलेज के बारहवें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 227 एल.एल.बी, बी.ऐ एल.एल.बी, बी.कॉम एल.एल.बी, बी.बी.बी एल.एल.बी, बी.ऐ (लॉ), बी.कॉम (लॉ), बी.बी.ऐ (लॉ) और 40 बी.ऐ, बी.कॉम, बी.पी.टी और बी.सी.ऐ के कुल 267 के करीब छात्रों को डिग्रीयाँ प्रदान की गई और 6 यूनिवर्सिटी पहली पोज़िशनों वाले छात्रों को गोल्ड मैडल के साथ सम्मानित किया गया। प्रोग्राम की शुरुआत ज्योति प्रज्जवलित कर की गई।          छात्रों को डिग्रीयाँ प्रदान करने के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस एमएस चौहान, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी लद्देवाली की एसोसिएट डीन डॉ.रूपम जगोटा मुख्यअतिथि के रूप, चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिनका स्वागत मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा, लॉ कॉलेज डायरेक्टर डॉ. सुभाष शर्मा, डिग्री कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. वीना दादा, कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन की डायरेक्टर डॉ. अलका गुप्ता आदि द्वारा किया गया।       कॉलेज डायरेक्टर डॉ. सुभाष शर्मा द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पढ़ गई और डॉ. वीणा दादा द्वारा वोट ऑफ़ थैंक्स किया गया। इस अवसर पर जस्टिस चौहान और सभी मेहमानों द्वारा छात्रों को डिग्रीयाँ प्रदान की गई और इसके अतिरिक्त अकादमिक, यूनिवर्सिटी पोजीशन होल्डर्स, स्पोर्ट्स, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में नाम चमकाने वाले छात्रों में पुरस्कृत करते हुए उन्हें बधाई दी।       अपने कनवोकेशन भाषण में जस्टिस चौहान ने कानूनी पेशे में उज्ज्वल अवसर समझाते हुए छात्रों को हमेशा समस्याओं का समाधान बनने को प्रेरित किया और कहा कि अगर आपको कोई रास्ता नहीं मिल रहा तो अपना रास्ता खुद बनाए। जस्टिस चौहान ने कहा कि जीतने की चाह रखने वाले कभी हार नहीं मानते और दूसरों के लिए मिसाल बनते हैं।        डॉ. रूपम जगोटा ने छात्रों को कहा कि वह युवा जोश और सीनियर के अनुभव से सिखकर दुनिया में अपना नाम बनाए। साथ ही उन्होंने छात्रों को कहा कि अगर अपना काम सच्ची लग्न और कड़ी मेहनत से करें तो हर कामयाबी आपके कदम में होगी। इस अवसर पर डिग्रीयाँ प्राप्त करने वाले छात्रों के चेहरे पर ख़ुशी की मुस्कान और कुछ कर दिखाने का जोश नज़र आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *