तमाम सेक्टर्स से जुड़े देश के स्टार्टअप व बैंकों और भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर भी होंगे बैठक में शामिल…
टाकिंग पंजाब
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर सख्त एक्शन लेते हुए किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट और फास्टैग में 29 फरवरी, 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दी थी। हालांकि, बाद में इस तारीख को बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया गया है। आरबीआई के इस कड़े एक्शन के बाद सिर्फ निवेशक ही नहीं, पेटीएम के ग्राहक भी डरे हुए हैं जिसकी वजह से पेटीएम के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से लिए गए इस कड़े एक्शन के बाद कंपनी के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की व अपना पक्ष रखा था। सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्रालय की ओर से उन्हें इस मामले को रिजर्व बैंक के साथ मिलकर सुलझाने के लिए कहा गया था। बता दें कि पेटीएम से पहले सबसे बड़ाएडटेक स्टार्टअप बायजू भी मुसीबतों में फंस गया था। इन सबको देखते हुए ऐसे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्टार्टअप्स के डर व उनकी दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए तमाम स्टार्टअप्स के साथ 26 फरवरी को एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में तमाम सेक्टर्स से जुड़े देश के स्टार्टअप शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि बैठक में इस बात पर भी चर्चा होगी कि भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से पेटीएम पर की गई सख्ती के बाद किस तरीके के असर देखने को मिल रहे हैं। वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ना सिर्फ स्टार्टअप्स को इस मीटिंग में बुलाया है, बल्कि बैंकों और भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर को भी मीटिंग में बुलाया गया है।