वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने इस सफलता के लिए छात्रों व स्कूल को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सहोदया कम्पटीशन – 2022 के तहत आयोजित मुकाबलों में सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल छात्रों में भाग लेते हुए पहले स्थान प्राप्त कर संस्था का नाम चमकाया है। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा कि सहोदया कम्पटीशन रंगोली में 15 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया था। इसमें सेंट सोल्जर के छात्रों ने रंगोली में पहला स्थान, गिद्दा में दूसरा व भंगड़ा में 18 टीमों में से तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रिंसिपल रुपिंदर सिंह व उर्मिल सूद ने रंगोली की इंचार्ज कुसुम, गिद्दा कोच अमनदीप कौर व ज्योति की मेहनत की सराहना की। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अध्यापकों व मैनेजमेंट को दिया। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों व स्कूल को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभ कामनाऐं दी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी स्कूल छात्र खेलों में मेडल जीतकर स्कूल का नाम रौशन कर चुके हैं।