भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू पहुंचने के 2 दिन बाद ही हुए बम धमाके..9 लोग हुए घायल

आज की ताजा खबर देश

यात्रा से 58 किमी की दूरी पर है ब्लास्ट वाली जगह.. ब्लास्ट ने बढ़ाई सुरक्षा एजेंसिओं की चिंता

टाकिंग पंजाब 

जम्मू। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू कश्मीर पहुंचने के 2 दिन बाद ही जम्मू के नरवाल में आज बम धमाका हो गया। नरवाल में लगातार दो धमाके हुए व इनमें 9 लोग घायल हो गए।धमाके में घायलों की पहचान सोहेल 35 साल, सुशील 26 साल, विशप प्रताप 25 साल, विनोद कुमार 52 साल, अरुण कुमार 25 साल, अमित कुमार 40 साल और राजेश कुमार 35 साल के शामिल है।   आपको बता दे कि रिपब्लिक डे और भारत जोड़ो यात्रा के चलते जम्मू में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। सूत्रों की माने तो धमाकों के बाद पुलिस पहले से ओर ज्यादा अलर्ट हो गई है। सीआरपीएफ, सेना और पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और वाहनों की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन धमाकों की जांच एनआईए की टीम करेगी। फिलहाल पुलिस धमाकों की वजह पता करने की कोशिश कर रही है।      हालांकि ब्लास्ट वाली जगह यात्रा से 58 किमी की दूरी पर है, लेकिन इस ब्लास्ट ने सुरक्षा एजेंसिओं की चिंता बढ़ा दी है। खबर के अनुसार जम्मू के डीआईजी शक्ति पाठक ने बताया कि नरवाल के यार्ड संख्या 7 में यह  धमाके हुए हैं। दोनों धमाकों के बीच 20 मिनट का अंतर था। सूचना मिलते ही एसएसपी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *