प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों का हिस्सा बनने के लिए किया प्रेरित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर की उन्नत भारत टीम ने एनआईटीटीटीआर (निटर) चंडीगढ़ के संयुक्त तत्त्वावधान में ऑनलाइन माध्यम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जन्म शताब्दी के अवसर पर पराक्रम दिवस का आयोजन किया। उद्घाटनी भाषण निटर के डायरेक्टर प्रो. श्याम सुंदर पटनायक ने प्रस्तुत किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी के योगदान तथा ‘आजाद हिंद फौज की स्थापना पर चर्चा की। इतिहास विभाग से डॉ. विनायक दत्ता ने आधुनिक भारत के निर्माण में नेता जी की भूमिका विषय पर बात की। उन्होंने नेताजी द्वारा किए गए त्यागों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि नेताजी केवल एक स्वतंत्रता संग्रामी ही नहीं थे अपितु दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने आत्मनिर्भर भारत का खाका तैयार किया था। कार्यक्रम के अंत में नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस कार्यक्रम में ऑनलाइन मोड पर एचएमवी की यूबीए टीम ने हिस्सा लिया जिसमें डॉ. अंजना भाटिया, डॉ. .मीनाक्षी दुग्गल मेहता, उर्वशी, सुशील कुमार, शैफाली कश्यप तथा अल्का शर्मा शामिल थे। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने टीम को भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया।