प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर के प्लेसमेंट सैल द्वारा कालेज के अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। निम्बल टैक्नोक्रेट के एचआर विभाग की टीम ने कैंपस मे आकर यह चयन प्रक्रिया पूरी की। इस ड्राइव में बीसीए, बीएससी आई.टी.,एमएससी कम्प्यूटर साइंस, एमएससी आई.टी. तथा मल्टी मीडिया की छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान 3 छात्राओं का चयन किया गया।छात्राओं को कम्यूनिकेशन स्किल, रीजानिंग तथा उनके क्षेत्र के ज्ञान के आधार पर आंका गया। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर प्लेसमेंट ऑफिसर जगजीत भाटिया व उनकी टीम भी उपस्थित थे।