संस्था को 2 पंजाब गर्ल्स बटालियन के अधीन 50 कैंडिडेट यूनिट की मिली मंजूरी
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के राष्ट्रीय कैडेट कोर गर्ल्स विंग द्वारा किए जा रहे कार्यों व ट्रेनिंग की सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने तारीफ की। उन्होंने लॉ कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. सुभाष शर्मा, स्टाफ सदस्यों के साथ एनसीसी छात्राओं की सराहना करते हुए उन्हें संस्था को हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने कहा कि संस्था को 2 पंजाब गर्ल्स बटालियन के अधीन 50 कैंडिडेट यूनिट की मंजूरी मिली है, जिसके कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नरिंदर पाल सिंह तूर व एडमिन ऑफिसर प्रतिमा नागर हैं। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि उनकी संस्था बेटियों को सशक्त करने में अपना योगदान दे रही है। इस अवसर पर सभी ने एनसीसी का झंडा लहराते हुए उसे सलामी दी।