प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने चयनित छात्राओं को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर के प्लेसमेंट सैल द्वारा कैंपस प्लेसमैंट ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें नेकस्ट आर्ट क्रिएशन के प्रतिनिधियों ने छात्राओं का चयन किया। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में एचएमवी की 5 छात्राओं का चयन किया गया। चयनित छात्राओं को 17 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी जिस दौरान उन्हें दस हजार रुपए वेतन भी दिया जाएगा। ट्रेनिंग का समय पूरा होने पर उन्हें 6.2 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज दिया जाएगा। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने चयनित छात्राओं को बधाई दी व कहा कि एचएमवी का प्लेसमेंट सैल छात्राओं की प्लेसमेंट के लिए निरंतर कार्यरत रहता है। इस अवसर पर प्लेसमेंट आफिसर जगजीत भाटिया भी उपस्थित थे।