यह पुरस्कार एलपीयू टीम की कड़ी मेहनत का एक वसीयतनामा है- रश्मी मित्तल
टाकिंग पंजाब
जालंधर। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की प्रो-चांसलर रश्मी मित्तल को शीर्ष पत्रिका ‘सीईओ’ द्वारा ‘सबसे प्रभावशाली बिजनेस वुमन’ के रूप में सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार व्यापार जगत में महत्वपूर्ण प्रेरणादायक काम करने वालो को दिया जाता है। इस बारे में रश्मी मित्तल ने कहा कि मैं इस पुरस्कार को प्राप्त कर अति सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह पुरस्कार एलपीयू टीम की कड़ी मेहनत व समर्पण का एक वसीयतनामा है। मुझे इस तरह के एक गतिशील व भविष्य की सोच रखने वाले संगठन का हिस्सा होने पर गर्व है। सबसे प्रभावशाली व्यवसायी महिला’ पुरस्कार हासिल करने वाली रश्मी मित्तल ने कहा कि एलपीयू विद्यार्थियों को संपूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आपको बता दें कि इससे पहले रश्मि मित्तल को मदर टेरेसा अवार्ड, राष्ट्रीय गौरव अवार्ड सहित कई राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।