एचएमवी ने स्टार्ट अप व इनोवेशन को हमेशा प्रोमोट किया है- प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन
टाकिंग पंजाब
जालंधर। उत्तर भारत के प्रसिद्ध संस्थान हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर को एमएमआईएफएफ इंडियन इनोवेटिव स्टार्टअप कांफ्रेंस एंड आईआईएसए अवार्डस 2022 के दौरान सामाजिक प्रभाव वाले बेस्ट स्टार्ट अप अवार्ड से सम्मानित किया गया है। एचएमवी का चयन सैंकड़ों स्टार्टअप्स, संस्थानों, इन्क्यूबेटर्स, इनोवेटर्स, उद्यम पूंजीपति, नवप्रवर्तनकत्र्ता, अग्रणी उद्यमी, संस्थापक, सीरियल उद्यमी, शिक्षाविद, शोधकत्र्ता, पेशेवर, नवप्रवर्तनकत्र्ता, वरिष्ठ नेतृत्व में प्रबंधन पेशेवर, नीति निर्माता, बैंकर, उद्यमिता के इच्छुक, छात्रों व विद्वानों में से किया गया।
प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि एचएमवी स्टार्ट अप व इनोवेशन को हमेशा प्रोमोट करता रहता है व शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सैल द्वारा भी गोल्ड स्टार्स से सम्मानित किया जा चुका है। डॉ. अंजना भाटिया, डीन इनोवेशन एंड रिसर्च ने कहा कि पुरस्कार समारोह में प्रसिद्ध उद्योगपतियों व प्रेरक वक्ताओं द्वारा कई अतिथि वक्ता सत्र आयोजित किए गए व फेम आफ शार्क टैंक इंडिया के साथ प्रामाणिक पैनल चर्चा भी की गई। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने डीएवी कॉलेज प्रबंधकारी समिति, नई दिल्ली के मेंटर्स को उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद किया।