इनोसेंट हार्टस में सांझ केंद्र व वूमेन हेल्प डेस्क कमिश्नरेट के सदस्यों ने टीचर्स को किया जागरूक

शिक्षा

विभिन्न समस्याओं से संबंधित भिन्न-भिन्न हेल्पलाइन नंबर किए गए प्रदान

टाकिंग पंजाब

जालंधर। बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिशा-एक पहल के तहत इनोसेंट हार्टस ग्रीन मॉडल टाऊन में सांझ केंद्र के सदस्यों के द्वारा टीचर्स को समाज में पनप रही आपराधिक गतिविधियों के प्रति जागरूक किया। इंस्पेक्टर गुरदीप लाल ने सांझ केंद्र द्वारा किए जा रहे कार्यो व उसके द्वारा लोगों की किस प्रकार सहायता की जा सकती है,के बारे में बताया। उन्होंने सांझ केंद्र द्वारा जारी किए गए विभिन्न समस्याओं से संबंधित भिन्न-भिन्न हेल्पलाइन नंबर बताए कि अगर अध्यापिकाओं या उनके परिवार में किसी स्त्री/लड़की को इस प्रकार की किसी भी समस्या से जूझना पड़ता है तो वे सांझ केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने स्त्रियों के साथ होने वाली घरेलू हिंसा से सुरक्षा हेतु 181 नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा। उन्होंने पासपोर्ट बनाने, किराए पर रह रहे लोगों की शिनाखत करने व आधार कार्ड संबंधी विभिन्न जानकारियाँ दीं। उन्होंने बताया कि विदेश जाने से पहले पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। उन्होंने व्हाट्सएप, नेट बैंकिंग,एटीएम तथा अन्य ऑनलाइन सेवाओं में होने वाले फ्रॉड(धोखाधड़ी) से सतर्क रहने के लिए आरबीआई सचेत ऐप के बारे में भी बताया। उन्होंने सड़क पर चलते हुए ट्रैफिक नियमों का अनुसरण करने के लिए कहा कि गाड़ी चलाते समय स्पीड लिमिट के साथ ट्रैफिक लाइट का ध्यान भी रखना चाहिए। इस अवसर पर इंस्पेक्टर गुरदीप लाल, इंस्पेक्टर संजीव बनोट व हैॅड कॉन्स्टेबल सोनिया (पीपीएमएम) उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *