पंचायत ग्रांट जारी करने के बदले रिश्वत की मांग करने वाला आप विधायक का पीए गिरफ्तार

आज की ताजा खबर क्राइम
विजिलेंस ने आप विधायक की गाड़ी से बरामद किये रिश्वत के 4 लाख.. सूत्रों मुताबिक विधायक भी लिए गए हिरासत में
टाकिंग पंजाब 

बठिंडा। गांव की एक सरपंच से पंचायतों के पैसे और ग्रांटें जारी करने के बदले में रिश्वत की मांग करने वाले बठिंडा देहाती से विधायक अमित रतन कोटफत्ता के पीए को विजिलेंस ने 4 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। विधायक के पीए के रिश्वत मांगने की शिकायत घुद्दा की सरपंच सीमा रानी ने विजिलेंस में की थी।   जानकारी के मुताबिक गांव घुद्दा की सरपंच सीमा रानी के पंचायतों के पैसे व ग्रांटें फंसी हुई थी, जिसको लेकर विधायकअमित रत्न के पीए रेशम सिंह ने उससे 4 लाख की रिश्वत मांगी थी। आरोप था कि ब्लाक डेवलपमेंट पंचायत अफसर यह राशि रिलीज करता था लेकिन विधायक अमित रत्न के दबाव की वजह से वह पैसे नहीं दे रहा था। माना जा रहा है कि यह रिश्वत विधायक अमित रत्न के ही कहने पर ली गईं थी, लेकिन इसकी अभी पूष्टी नहीं हुई है.  हालांकि रिश्वत के 4 लाख रूपये भी विजिलेंस ने विधायक की कार से बरामद किये है। सूत्रों की माने तो कार से रकम बरामद होने के बाद विजिलेंस ने विधायक अमित रत्न को भी हिरासत में ले लिया। सूत्रों के अनुसार विधायक अमित रत्न कोटफत्ता का पीए बठिंडा के सर्किट हाउस पहुंचा था व गांव घुद्दा के सरपंच का बिल पास करने के बदले विधायक के पीए रेशम सिंह ने यह रिश्वत ली थी।  ज़ब वह रिश्वत लेने पहुंचा तो उसको पता नहीं था कि विजिलेंस ने उसको पकड़ने के लिए ट्रैप लगा रखा है। पीए के रिश्वत के रूपये लेते ही विजिलेंस ने उसे पकड लिया। पुलिस मामले की जाँच में जुट गईं है। इस रिश्वत कांड में विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। रिश्वत में नो टोरेन्स नीति अपनाने का दावा करने वाली आप सरकार अब इस मामले में कितना कड़ा फैंसला लेती है, देखना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *