चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने दोनों छात्रों को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा पीऐपी काम्प्लेक्स में करवाए गए इंटर कॉलेज राइफल शूटिंग कम्पटीशन में सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के छात्रों ने पहली पोजीशन प्राप्त कर संस्था का नाम चमकाया। कॉलेज डायरेक्टर डॉ.एस.सी शर्मा, स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ.आर.के पुष्करणा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस कम्पटीशन में 20 से करीब कॉलेजों के 190 के करीब छात्रों ने भाग लिया था जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर राइफल शूटिंग में राहुल चौधरी ने पहली पोजीशन प्राप्त की साथ ही एयर पिस्तौल शूटिंग में छात्र रूबलदीप सिंह ने रनर उप पोजीशन प्राप्त कर संस्था का नाम चमकाया। डॉ. शर्मा ने बताया कि अब दोनों छात्र इंटर यूनिवर्सिटी के लिए तैयारी कर रहे हैं। दोनों छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज मैनेजमेंट और स्पोर्ट्स सुविधाओं को दिया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने दोनों छात्रों को व उनके पेरेंट्स को बधाई देते हुए गर्व के साथ बताया कि लॉ कॉलेज से बहुत से छात्र जज, आईपीएस, आईऐएस, बेहतरीन एडवोकेट बन लोगों की सेवा कर रहे हैं वहीँ साथ ही साथ अकादमिक, कल्चरल और स्पोर्ट्स में नाम चमका रहे हैं।