प्रो. चांसलर रश्मि मित्तल ने किया अमन गुप्ता व प्रिया को सम्मानित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। प्रसिद्ध उद्यमी व शार्क टैंक जज अमन गुप्ता ने एलपीयू के छात्र के साथ “बोटिंग टू सक्सेस” नामक एक विशेष संवादात्मक कार्यक्रम के लिए लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी परिसर का दौरा किया। इस दौरान अमन गुप्ता ने विविध प्रोफेशनल कार्यक्रमों के हजारों छात्रों के साथ बातचीत की। इंटरैक्टिव सत्र के दौरान अमन गुप्ता ने विद्यार्थियों के व्यावहारिक प्रश्नों की प्रशंसा की व उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि जब तक वह सफलता प्राप्त नहीं कर लेते तब तक प्रयास करते रहें। उन्होंने अपनी उद्यमशीलता की यात्रा के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की, कि कैसे उन्होंने दृढ़ संकल्प व कड़ी मेहनत के साथ उन पर काबू पाया। अपनी व्यक्तिगत यात्रा को साझा करते हुए अमन गुप्ता ने ‘बोट’ के साथ सफलता प्राप्त करने से पहले अपने 5 व्यावसायिक परिणामों में असफलताओं के बारे में भी बताया।उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी रुचियों को आगे बढ़ाने, नए अवसर खोजने व विभिन्न कौशल वाले भागीदारों के साथ सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन एलपीयू की प्रो. चांसलर रश्मि मित्तल ने अमन गुप्ता व प्रिया को सम्मानित कर किया। सांस्कृतिक विभाग के विद्यार्थियों ने मेहमानों के मनोरंजन के लिए पंजाबी ढोल, भांगड़ा और गानों का आयोजन किया।