पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की बढ़ी मुश्किलें… पैरामिलिट्री फोर्स ने अल कादिर ट्रस्ट केस में किया गिरफ्तार…

आज की ताजा खबर विदेश
Spread the love

पाकिस्तान की सबसे अमीर शख्सियत मलिक रियाज ने इमरान खान पर लगाया था यूनिवर्सिटी को गैरकानूनी तौर पर करोड़ों रुपए की जमीन देने का आरोप

टाकिंग पंजाब

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। इमरान खान मंगलवार को 2 केसों में जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंचे थे, जहां पाकिस्तानी रेंजर्स यानी पैरामिलिट्री फोर्स ने उन्हें अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तार कर लिया। पाकिस्तान के अखबार द डॉन को एक चश्मदीद ने जानकारी देते हुए कहा कि जैसे ही इमरान खान हाईकोर्ट में दाखिल हुए, वैसे ही पैरामिलिट्री फोर्स व सशस्त्र दस्ते भी हाईकोर्ट में दाखिल हो गए। बख्तरबंद गाड़ियों से गेट ब्लॉक कर दिया गया व इसके थोड़ी ही देर बाद इमरान को पकड़ कर बाहर लाया गया।       वहीं, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आमेर फारूक ने गिरफ्तारी के बाद ही गृह मंत्रालय के सचिव व इस्लामाबाद के पुलिस चीफ को 15 मिनट के भीतर कोर्ट में पेश होने का आदेश देते हुए कहा कि अगर पुलिस चीफ कोर्ट में पेश नहीं हुए तो हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को यहां बुलाएंगे। ये लोग कोर्ट में आएं व बताएं कि इमरान को किस मामले में और क्यों गिरफ्तार किया गया ?बता दें कि हाल ही में इमरान ने इंटेलिजेंस के आला अधिकारियों पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने वजीराबाद में उनकी हत्या की साजिश रची है लेकिन पाकिस्तानी सेना ने इन आरोपों को नकार दिया। इसके बाद इमरान ने एक वीडियो जारी कर फिर से आरोप दोहराए जिसके करीब 4 घंटे बाद उन्हें अदालत से गिरफ्तार कर लिया गया।      इमरान को अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तार किया गया है जो कि एक यूनिवर्सिटी से जुड़ा मामला है। इमरान ने बतौर प्रधानमंत्री इस यूनिवर्सिटी को गैरकानूनी तौर पर करोड़ों रुपए की जमीन दी थी। इस मामले का खुलासा पाकिस्तान की सबसे अमीर शख्सियत मलिक रियाज ने किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि इमरान व उनकी पत्नी ने उन्हें गिरफ्तारी का डर दिखा कर अरबों रुपए की जमीन अपने नाम करा ली। बाद में रियाज व उनकी बेटी की बातचीत का एक ऑडियो लीक हुआ था। इसमें रियाज की बेटी कहती हैं कि इमरान की पत्नी बुशरा बीबी लगातार उनसे पांच कैरेट के हीरे की अंगूठी मांग रही हैं। इस पर रियाज कहते हैं कि अगर सब कुछ वो कर देती हैं तो पांच कैरेट की अंगूठी दे दो।     उधर इमरान की पार्टी पीटीआई का आरोप है कि इमरान व उनके वकील को कोर्ट के बाहर पीटा गया है। पाकिस्तान के अखबार द डॉन के अनुसार इमरान की पार्टी पीटीआई ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पार्टी के नेता मुसर्रत चीमा ने एक वीडियो मैसेज जारी किया है। उन्होंने कहा कि इमरान खान को टॉर्चर किया गया है व वो खान साहब को मार रहे हैं। पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इमरान के वकील का भी वीडियो शेयर किया गया है। पार्टी ने कहा कि हाईकोर्ट के बाहर इमरान को बुरी तरह पीटा गया। पीटीआई के प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर आईजी अकबर खान बोले, हमने धारा 144 लागू कर दी है और इसका उल्लंघन करने वाले पर एक्शन लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *