शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के बारहवीं के विद्यार्थियों का सीबीएसई बोर्ड परिणामों में शानदार प्रदर्शन

शिक्षा
Spread the love

समस्त शिव ज्योति परिवार ने विद्यार्थियों को शानदार परिणाम के लिए दी हार्दिक बधाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। बारहवीं कक्षा के सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा-परिणामों में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा। कॉमर्स स्ट्रीम में चेष्टा ने 96.4% अंकों के साथ विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। श्रेया मेहता ने 94.8% अंकों के साथ दूसरा व गविश गुप्ता ने 94.2% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। मेडिकल स्ट्रीम में गर्व सूरी ने 92.2% अंकों के साथ विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। दक्ष हांडा ने 91% अंकों के साथ दूसरा तथा कोमल ने 90.6% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। नॉन-मेडिकल स्ट्रीम में आयुष कुमार तिवारी ने 96.2% अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं देवांशी शर्मा ने 95.6% अंकों के साथ दूसरे तथा  हितेषी जैन ने 94.2% अंक प्राप्त करके तीसरे स्थान पर अपना कब्ज़ा जमाया।         ह्यूमैनिटीज़ स्ट्रीम में समीर वसरन ने 89%, रिधम महेंद्रु ने 88.6% तथा रोहित कुमार ने 84.8% अंकों के साथ क्रमशः पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रिंसिपल प्रवीण सैली ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा में मेडिकल, नॉन-मेडिकल, कॉमर्स तथा ह्यूमैनिटीज़ स्ट्रीम के 210 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 22 विद्यार्थियों ने 90% या इससे अधिक तथा 22 विद्यार्थियों 85% से 89% तक अंक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है तथा पाँच विद्यार्थियों ने म्यूज़िक विषय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यायल की शोभा बढ़ाई है।         उन्होंने सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों के कड़े परिश्रम की सराहना की तथा विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएँ दीं। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति(चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), प्रिंसिपल प्रवीण सैली, रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा  ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने विद्यार्थियों, अध्यापको एवं अभिभावकों को बोर्ड के शानदार परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *