24 घंटों के अंदर पुलिस ने करियाना कारोबारी की हत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर पाई सफलता…

आज की ताजा खबर क्राइम
Spread the love

आरोपी नशे की पूर्ति के लिए मृतक की दुकान पर लूट की मंशा से गया व विरोध करने पर पेट में चाकू मारकर किया कत्ल…

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सोमवार सुबह बस्ती गुजा में हुई करियाना कारोबारी की हत्या करने के मामले को सुलझाते हुए 24 घंटों के अंदर ही पुलिस ने हत्या करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस बारे में प्रेस कानफ्रेंस करते हुए डीसीपी हरविंदर सिंह विर्क ने कहा कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान लवप्रीत उर्फ प्रीत निवासी शिव मंदिर बस्ती गुजा के रूप में हुई है।   सीआईए स्टाफ और एंटी नारकोटिक सैल की टीम नहर पुली बाबा बुड्डा जी नगर के पास नाकेबंदी के दौरान मौजूद थी, जहां उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर बताए गए चेहरे वाला व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखाई दिया। जिसे उनकी टीम ने पूछताछ के रोका तो उक्त व्यक्ति की दाई टांग में चोट लगी हुई थी। इस दौरान तालाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से तेजधार हथियार बरामद हुए। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पिछले 7 साल से किराये के मकान में बस्ती गुजा में ही रह रहा था।    जहां वह नशे का आदी हो गया। उसे पता था कि सुबह छह बजे बिल्ला करियाना स्टोर के मालिक परमजीत अरोड़ा उर्फ बिल्ला दुकान खोल लेते हैं। उसे नशे की तलब थी, जिसके लिए उसे पैसे चाहिए थे। नशे की पूर्ति के लिए आरोपी सोमवार सुबह मृतक परमजीत अरोड़ा की दुकान पर लूट की मंशा से गया था। जब दुकानदार ने विरोध किया तो आरोपी ने उनके पेट में चाकू मारकर कत्ल कर दिया और मौके से फरार हो गया। अब पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर आगे की जांच करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *