संसद के नए सत्र में पीएम मोदी ने दोहराई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बात

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स
Spread the love

पीएम ने कहा.. वाजपेयी की बात मुझे याद आ रही है कि सरकारें आएंगी जाएंगी, पार्टियां बनेंगी, बिगड़ेंगी, लेकिन देश हमेशा आगे बढ़ता रहना चाहिए

टाकिंग पंजाब

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र का आगाज पीएम मोदी के संबोधन के साथ हुआ। इस सत्र में सरकार चार बिल पेश करने जा रही है। पीएम ने जी20 से भारत की साख को मिली मजबूती का जिक्र किया।   विपक्षी पार्टियों ने इस विशेष सत्र में 9 मुद्दों पर सरकार को घेरने का एजेंडा बनाया हुआ था। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के नेताओं ने बीते दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर मीटिंग कर सरकार को घेरने की रणनीति भी तैयार की थी, जिसके तहत आज की करवाई की गईं। उधर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि देश के विकास में राजीव गांधी ने अहम योगदान दिया। राजीव ने पंचायती राज जैसी प्रणाली लाकर देश को नई दिशा दी। कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने पीएम के संबोधन के बाद सरकार पर हमला बोला।   उन्होंने कहा कि पीएम नेहरू जी की बात करते हैं, लेकिन उन्हें याद करना होगा कि देश की तरक्की के लिए इसरो की स्थापना भी नेहरू जी ने ही की थी। कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा कि ये नेहरू ही थे जिन्होंने देश की तरक्की के लिए इसरो की स्थापना की। पीएम मोदी ने सदन के विभिन्न फैसलों का आज जिक्र किया। पीएम ने कहा कि इस सदन ने कई चीजों को देखा है, सदन ने इमरजेंसी से लेकर संसद पर हमले को देखा है। पीएम मोदी ने भारत को आगे बढ़ाने की बात कहते हुए अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया।   पीएम ने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि ये देश कैसे आगे बढ़े इसको लेकर हम सबको साथ काम करना चाहिए। पीएम ने कहा कि आज इस संसद में अटल बिहारी वाजपेयी की बात मुझे याद आ रही है, जब उन्होंने कहा था कि सरकारें आएंगी जाएंगी, पार्टियां बनेंगी, बिगड़ेंगी, लेकिन देश हमेशा आगे बढ़ता रहना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि इस संसद की दीवारों की ताकत की तरह पत्रकारों की कलम ने हमेशा अपनी ताकत दिखाई है। पीएम ने कहा कि इस पुराने संसद भवन के उन पत्रकारों के लिए भी भावुक क्षण होगा, जिन्होंने कई सालों तक इसको कवर किया।   पीएम मोदी ने संसद में महिला सांसदों द्वारा नई बातों को लाने के लिए व पुरानी परंपराओं को तोड़कर आगे आने के लिए उनका अभिवादन किया। पीएम ने इसी के साथ संसद के कर्मिचारियों की भूमिका का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा कि इन लोगों ने किसी भी सांसद को कभी भूखा-प्यासा नहीं रहने दिया। पीएम मोदी ने कहा कि इस सदन में पंडित नेहरू, शास्त्री जी, मनमोहन सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान देश को गति देने का काम किया है। आज का दिन उन सभी नेताओं का गुणगान करने का है।   विशेष सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के सामने कई बार मुश्किलें आई हैं, लेकिन ये हम न कभी पीछे हटे हैं और न ही हटेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि मैंने कभी ये सोचा नहीं था कि एक रेलवे प्लेटफॉर्म पर चाय बेचने वाला व्यक्ति संसद तक पहुंच जाएगा। पीएम ने कहा कि देश के लोगों ने मुझे जितना सम्मान दिया उसकी कीमत मैं कभी नहीं चुका सकता। संसद के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब भारत तरक्की के रास्ते पर है। भारत में अब पूरा विश्व अपना मित्र खोज रहा है।नए भवन में नई उम्मीदों के साथ प्रवेश करेंगेः ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आज के बाद संसद के नए भवन में नई उम्मीदों के साथ हम प्रवेश करेंगे। बता दें कि कल से नए संसद भवन में सदन की कार्यवाही चलेगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि इस बार का जी20 समिट पहली बार आर्थिक विषयों पर केंद्रित नहीं, बल्कि मानव केंद्रित रहा। उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन के जरिए देश के विकास गाथा की नई नीव रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *