चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने की कॉलेज के प्रयासों की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉज द्वारा फ्री ब्लड टेस्टिंग कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा विशेष रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ.गुरप्रीत सिंह सैनी के दिशा निर्देशों पर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी के अध्यापको और सीनियर छात्रों द्वारा इस कैंप का आयोजन किया गया।



प्रो.अरोड़ा, प्रिंसिपल डॉ.सैनी ने कहा कि छात्रों के लिए कार्य क्षेत्र में जाने से पहले उनमें कम्युनिटी सेवा का होना बहुत जरूरी है इसी मंतव से सेंट सोल्जर द्वारा समय समय पर ऐसे प्रयास किये जाते हैं। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कॉलेज के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्वस्थ के लिए अच्छा खान-पान, कसरत और समय समय पर चेक बहुत जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा भविष्य में अन्य मेडिकल कैंपों का आयोजन किया जायेगा।

