सीटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस द्वारा उत्कृष्टता, सेवा व राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वालों को किया गया सम्मानित

आज की ताजा खबर शिक्षा
Spread the love

ऐसे मंच युवाओं को ईमानदारी व मूल्यों के साथ उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं- चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सीटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने एक्सीलेंस अवॉर्ड्स के चौथे संस्करण का भव्य आयोजन किया, जो उन व्यक्तित्वों को समर्पित रहा जिन्होंने पेशेवर उत्कृष्टता से आगे बढ़कर समाज में सार्थक बदलाव लाने का कार्य किया है। इन पुरस्कारों के माध्यम से मानव सेवा, उद्योग नेतृत्व, अंतरराष्ट्रीय खेल, नैतिक पत्रकारिता, सामाजिक सुधार, महिला सशक्तिकरण, नवाचार और राष्ट्र निर्माण जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान को सम्मानित किया गया। इस गरिमामय समारोह के मुख्य अतिथि पद्म श्री सम्मानित हरभजन सिंह, प्रख्यात भारतीय क्रिकेटर, क्रिकेट कमेंटेटर एवं राज्यसभा सांसद रहे।

       अपने संबोधन में उन्होंने सीटी ग्रुप की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वास्तविक परिवर्तनकर्ताओं को सम्मान देना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि साहस, अनुशासन और ईमानदारी जैसे मूल्य ही एक प्रगतिशील और जिम्मेदार राष्ट्र की नींव रखते हैं। एक्सीलेंस अवॉर्ड्स के पहले चरण में जिन प्रेरणादायी व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया, उनमें जगविंदर सिंह (अंतरराष्ट्रीय फुट आर्टिस्ट, राष्ट्रीय पैरा साइक्लिस्ट, पैरा ताइक्वांडो खिलाड़ी एवं मोटिवेशनल स्पीकर), बीबी राजिंदर कौर एवं शमशेर सिंह (प्रभ आसरा के संस्थापक मानवीय सेवा हेतु), सुखदेव सिंह खिंडा (मैनेजिंग डायरेक्टर, एजीआई इंफ्रा लिमिटेड, जालंधर – उद्योग एवं आधारभूत संरचना में योगदान), सुदर्शन शर्मा (मैनेजिंग डायरेक्टर, एचआर इंटरनेशनल – नेतृत्व क्षमता) तथा सिमरनजोत सिंह मक्कड़ (पत्रकार – साहसी और नैतिक पत्रकारिता हेतु) शामिल रहे।         इसके अतिरिक्त प्रियंका ठाकुर (अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर व किकबॉक्सर तथा 14 वर्षों से अपराजित पंजाब स्टेट चैंपियन), गौरवदीप सिंह (फाउंडर, इनिशिएटर्स ऑफ़ चेंज), गगन बेदी (प्राइड ऑफ़ पंजाब, डांस किंग ऑफ़ इंडिया व फैशन आइकन), सारंगथेम निरुपमा देवी (मिस यूनिवर्स मणिपुर 2025) तथा कोमल (अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टर एवं डेडलिफ्ट में विश्व रिकॉर्ड धारक) को भी सम्मानित किया गया। समारोह में हरपाल कौर धंजल (द वेल्डर गर्ल) को कुशल ट्रेड्स में महिला सशक्तिकरण की नई परिभाषा गढ़ने हेतु, अमरिंदर सिंह धीमान (मैनेजिंग डायरेक्टर, धीमान इंडस्ट्रीज़), अश्वनी विक्टर (डायरेक्टर, विक्टर फोर्जिंग्स), प्रो. अजय बंसल (रजिस्ट्रार, एनआईटी जालंधर), मनमीत के अरोड़ा (प्रिंसिपल आर्किटेक्ट एवं फाउंडर, द आर्क), डॉ. चरणजीत सिंह प्रुथी (चेयरमैन, कैपिटल हॉस्पिटल) तथा चारुव्रत बैन्स (अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड पदक विजेता – आईईएसओ) को भी एक्सीलेंस अवॉर्ड से नवाजा गया।

       इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में लाल कुमार विश्वास (एसडीएम, नकोदर), राज कुमार शर्मा (प्रसिद्ध क्रिकेट कोच एवं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के पिता) तथा युवराज सिंह (असिस्टेंट डिफेंस काउंसल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जालंधर) उपस्थित रहे। समारोह में सीटी ग्रुप के नेतृत्व की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें सरदार चरणजीत सिंह चन्नी (चेयरमैन), डॉ. मनबीर सिंह (मैनेजिंग डायरेक्टर), परमिंदर कौर (को-चेयरपर्सन), तनिका चन्नी (जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर), डॉ. नितिन टंडन (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) एवं डॉ. शिव कुमार (डायरेक्टर कैंपस) शामिल थे।       इस अवसर पर चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि एक्सीलेंस अवॉर्ड्स सीटी ग्रुप की उस सोच का प्रतीक हैं, जो उद्देश्यपूर्ण नेतृत्व और सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ कार्य करने वालों को पहचान दिलाने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि ऐसे मंच युवाओं को ईमानदारी और मूल्यों के साथ उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं। एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2026 के माध्यम से सीटी ग्रुप ने एक बार फिर नेतृत्व विकास, नैतिक मूल्यों और समावेशी विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया, जो समग्र शिक्षा और राष्ट्र निर्माण के उसके विज़न को सशक्त बनाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *