दरगाह हजरत अलीमुल्लाह शाह चिश्ती रहमतुल्लाही ताला अलैहि का सालाना उर्स बड़ी अकीदत के साथ गया मनाया- नासिर सलमानी

आज की ताजा खबर पंजाब
Spread the love

पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के मेंबर नासिर सलमानी ने सभी के साथ मिलकर की चादरपोशी

टाकिंग पंजाब

जालंधर। मशहूर दरगाह हजरत अलीमुल्लाह शाह चिश्ती रहमतुल्लाही ताला अलैहि जी के सालाना उर्स के मौके पर हर साल की तरह दो दीन का लंगर के साथ आज चादरपोशी हुई। इस मौके पर अलनुर हुमन वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से आए हुए सभी अकीदत मंदो का खेरमगदम किया गया। इस मौके पर सोसाइटी के चैयरमेन मोहम्मद अकबर अली और मोहम्मद मुसा ने कहा कि यह लंगर कई सालों से सभी अकीदत मंदो की कोशिश के साथ चलता आ रहा है। दरगाह हजरत अलीमुल्लाह शाह जी की पुरानी ऐतिहासिक जगह है और बड़ी दूर-दूर से लोग यहां अकीदत पेश करने के लिए अक्सर आते हैं।        लंगर के बाद दरगाह शरीफ पर चादरपोशी का सिलसिला जारी रहा। इस मौके पर चादर पेश करने के लिए पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के मेंबर नासिर सलमानी पहुंचे और सभी के साथ मिलकर चादरपोशी की। इस मौके पर अलनुर हुमन वेलफेयर सोसाइटी के सरपरस्त रईस अहमद, अशोक कुमार, मुख्तार अंसारी, मोहम्मद सालीम, मोहम्मद ईसा सुफी गुलजार व सोसाइटी के उप प्रधान मोहम्मद रफीक, महासचिव मोहम्मद तालिब, सेकेट्री मोहम्मद अनवर फेहमी और मोहम्मद वसीम और सोनू रमजान कल्लू बनारसी, आमीर आदि ने पूरे भारत वासियों को उर्स की मुबारकबाद दी। अकबर अली ने तमाम अकिदत मंदों व भारत में अमन सकुन भाईचारे के लिए दुआ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *