बाबा श्रीचंद जी के जन्म दिवस पर लगाए लंगर में आप नेता बब्बू सिदाना ने की शिरकत

आज की ताजा खबर धर्म
Spread the love

भाटिया केबल की तरफ से लगाए लंगर दौरान जनता को समर्पित किया वाटर कूलर

टाकिंग पंजाब

जालंधर। आज वार्ड नंबर 66 मे भटिआ केबल की तरफ से बाबा श्रीचंद जी के जन्मदिवस के अवसर पर लंगर लगाया गया। इस लंगर में वार्ड नंबर 66 के आम आदमी पार्टी के वार्ड इंचार्ज बब्बू सिदाना ने लोगों में लंगर बांटा। उन्होंने सभी को बाबा श्रीचंद जी के जन्मदिवस की बधाई दी।    इसके अलावा कमल किशोर जी की याद मे एक वाटर कूलर भी लगवाया गया। इस कूलर का शुभरम्भ वार्ड नंबर 66 के आम आदमी पार्टी के वार्ड इंचार्ज बब्बू सिदाना ने किया। इस दौरान बब्बू सिदाना ने कहा कि वह वार्ड वासियों की सेवा की लिए हर समय तैयार है। वार्ड की हर समस्या के हल के लिए वह हर समय उपलब्ध है। इस अवसर पर रविंदर पाल भटिआ , मिंटू भटिआ , राजू गिल , पवन लक्की , राहुल वर्मानी , भूपिंदर गोल्डी , बलदेव कुमार , रजनीश जिंदल , संदीप शेरू , राजकुमार भगत व गाबा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *