मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह ने शिक्षार्थियों को अपने ज्ञान व कौशल की खोज जारी रखने के लिए किया प्रेरित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज के फिजियोथेरेपी विभाग ने हाल ही में डाॅ. ऋषभ अरोड़ा के सहयोग से कपिंग थेरेपी पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ. अरोड़ा ने अपना अनुभव साझा किया। सीटी यूनिवर्सिटी लुधियाना, डीएवी, लायलपुर खालसा कॉलेज सहित विभिन्न संस्थानों के प्रतिभागियों और कैंपस में मौजूद छात्रों ने इस विशेष वर्कशाप में भाग लिया। कार्यशाला की शुरुआत शमा रोशन करने से की गई, जिसमें सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. मनबीर सिंह के साथ साथ सीटी ग्रुप की कोर टीम मेंबर तनिका चन्नी, डीन एकेडमिक्स गुरप्रीत सिंह, शाहपुर कैंपस डायरेक्टर डाॅ. परमिंदर सिंह नैन, जीएनडीयू कॉलेजों के निदेशक डॉ. कुलदीप कौर ग्रेवाल, सीटी ग्रुप के अनुसंधान एवं योजना निदेशक, जसदीप कौर धामी, सीटीआईएचएस प्रिंसिपल डॉ. सीमा अरोड़ा और फिजियोथेरेपी विभाग के प्रमुख डॉ. अरुण एवं फिजियोथेरेपी संकाय सदस्य उपस्थित थे।
डॉ. अरोड़ा ने कपिंग थेरेपी के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया और छात्रों का मार्गदर्शन किया। विभिन्न पहलुओं में फायर कपिंग, डायनामिक कपिंग, ग्लाइडिंग कपिंग और पारंपरिक बांस कपिंग शामिल थे। सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह और तनिका ने उत्सुक शिक्षार्थियों को अपने ज्ञान और कौशल की खोज जारी रखने के लिए प्रेरित किया। डॉ. अरोड़ा के क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान और मानवता के प्रति उनकी सेवाओं के लिए उनका सम्मान किया।