मध्यप्रदेश में गरजे पीएम मोदी… कहा- कांग्रेस के लिए देश व राज्य का विकास नहीं, सिर्फ अपना स्वार्थ ही जरूरी…

आज की ताजा खबर देश
Spread the love

गरीबी खत्म करने का नारा देती कांग्रेस कभी गरीबी खत्म नहीं कर पाई क्योंकि कांग्रेस के नेताओं की नियत ठीक नहीं- पीएम मोदी

टाकिंग पंजाब

मध्यप्रदेश। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते चुनावी प्रचार के लिए दमोह पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के लोगों को कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है। यह पार्टी हजारों करोड़ रुपए के घोटाले करती है। आज दमोह व पूरा मध्य प्रदेश कह रहा है कि एक बार फिर डबल इंजन की सरकार। आज जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक भारत का गौरव गान हो रहा है। केंद्र ने 80 कोरड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया व उन्होंने दमोह की जनता से कहा कि यह योजना दिसंबर में पूरी हो रही है, इसको आगे बढ़ाने का फैसला सरकार ने लिया है।         इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने कांग्रेस पर ओर भी तीखे वार किये। कांग्रेस पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सालों से कांग्रेस देश से एक ही झूठ बार-बार बोलती आ रही है, गरीबी खत्म करने का नारा देती रही लेकिन कांग्रेस कभी गरीबी खत्म नहीं कर पाई क्योंकि कांग्रेस के नेताओं की नियत ठीक नहीं थी। कांग्रेस के राज्य में गरीब और गरीब होते गए और अमीर और अमीर होते गए। उन्होंने गरीबों का पैसा लूटने के लिए एक खास मशीन बनाई थी। वह मशीन ऐसी थी जिसमें सरकार अगर 100 रुपए भेजती थी, तो उसमें से 85 रुपए सीधे कांग्रेस नेताओं की तिजोरी में पहुंच जाता था।       उन्होनें आगे कहा कि कांग्रेस के लिए देश व राज्य का विकास जरूरी नहीं बल्कि उनके लिए सिर्फ अपना स्वार्थ ही जरूरी है जबकि बीजेपी की मंशा खजाना लुटाने की नहीं है बल्कि देश को आगे ले जाने की गारंटी है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि साल 2014 तक जब 10 साल कांग्रेस को मौका दिया गया था तब उस समय के प्रधानमंत्री रिमोट से चलते थे व आज कांग्रेस अध्यक्ष रिमोट से चलते हैं। कांग्रेस की रिमोट की आदत अब तक नहीं जा रही है। जब रिमोट चलता है तो वह (कांग्रेस अध्यक्ष) सनातन (धर्म) को गाली देते हैं और जब रिमोट बंद हुआ तो कल उन्होंने पांडवों की बात की और कहा कि बीजेपी में पांच पांडव हैं। हमें गर्व है कि हम पांडवों के बताए रास्ते पर चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *