प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने की आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. आशमीन कौर के प्रयास की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में हंसराज महिला महाविद्यालय के आईक्यूएसी के तत्वावधन में नॉन-टीचिंग स्टाफ सदस्यों के लिए एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया जिसका विषय फाइन ट्यूनिंग फाउंडेशन था। मनोवैज्ञानिक व हैपीनेस क्लीनिक के फाउंडर जतिंदर पाल सिंह वर्कशाप के रिसोर्सपर्सन थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन व आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. आशमीन कौर ने प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। जतिंदर पाल सिंह ने कहा कि आपके काम करने के स्थान पर संबंधों का बहुत महत्व होता है। हमें अपने जीवन में केवल बचना नहीं है बल्कि फलना-फूलना भी है। उन्होंने लीडरशिप क्वालिटी पर जोर दिया तथा कहा कि यह हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखती है। उनका सेशन बहुत ही ज्ञानवर्धक था तथा स्टाफ सदस्यों के साथ उन्होंने बहुत सी गतिविधियां की। पहली गतिविधि आत्मनिरीक्षण की थी जिसमें उन्होंने स्टाफ सदस्यों को अपने तीन नकारात्मक व तीन सकारात्मक पहलू लिख कर बोलने के लिए कहा। दूसरी गतिविधि में उन्होने स्टाफ सदस्यों को वह नकारात्मक चीजें लिखने के लिए कहा जो उन्हें दूसरों में पसंद नहीं है। तीसरी गतिविधि में उन्होंने 6 टीमें बनाईं जिसके माध्यम से उन्होंने लीडरशिप क्वालिटी की बात समझाई। सेशन के अंत में उन्होंने ब्रीदिंग अभ्यास करवाया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. आशमीन कौर के प्रयास की सराहना की। धन्यवाद प्रस्ताव सुपरिटेंडेंट एडमिन रवि मैनी ने दिया। नॉन-टीचिंग स्टाफ सदस्यों ने वर्कशाप में उत्साहपूर्वक भाग लिया।