प्रिंसिपल डॉक्टर जगरूप सिंह ने विद्यार्थियों को ऐसे तकनीकी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए किया प्रोत्साहित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। प्रिंसिपल डॉक्टर जगरूप सिंह के कुशल नेतृत्व और ऑटोमोबाइल विभाग के मुखी हीरा महाजन की अध्यक्षता के तहत ऑटोमोबाइल विभाग के चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा एसएमएल इसुजु, रोपड़ का दौरा किया गया। जानकारी देते हुए ऑटोमोबाइल विभाग के मुखी हीरा महाजन ने बताया कि विभाग द्वारा विद्यार्थियों के तकनीकी ज्ञान के लिए विभाग द्वारा ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन हर सेमेस्टर में किया जाता है। डॉक्टर जगरूप सिंह ने भी विद्यार्थियों को ऐसे तकनीकी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएं दी। इंडस्ट्री के प्रोडक्शन विभाग के परमिंदर बल ने बहुत विस्तार से बस और ट्रक की चेसिस के बारे में समझते हुए इंडस्ट्री का दौरा करवाया और विद्यार्थियों को नई तकनीकों के बारे में बताया। विभाग में से लेक्चरर सुधांशु नागपाल और साहिल ने विद्यार्थियो के साथ इंडस्ट्री का दौरा किया।