नामांकन करने पहुंची कांग्रेसी उम्मीदवार सुरिंदर कौर .. बोली.  आप सरकार हर मुद्दे पर रही फेल 

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स
Spread the love

सांसद चन्नी, कहा.. पंजाब के मुख्यमंत्री के राज में राज्य में बढ़ी नशाखोरी…कांग्रेस को जिताना का लोगों ने बना लिया है मन

टाकिंग पंजाब

जालंधर। लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद उत्साहित कांग्रेस की लीडरशिप वैस्ट हल्के में होने वाले उप चुनाव के लिए काफी उत्साहित नजर आ रही है। इस चुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार बनाई गई सुरिंदर कौर ने शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया।    कांग्रेस प्रत्याशी सुरिंदर कौर का नामांकन दाखिल करवाने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा, राज्य के पूर्व सीएम व जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, आदमपुर विधायक सुखविंदर सिंह कोटली, शाहकोट विधायक लाडी शेरोवालिया, जिला अध्यक्ष राजिंदर बेरी समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता पहुंचे। इस दौरान जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पंजाब में आप की सरकार बनी तो आप ने भगवंत मान को सीएम बनाया। पंजाब में जब सीएम भगवंत मान आए तो इतना नशा बिकने लगा कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया।   चन्नी ने तो यहां तक कह दिया कि आप के मंत्री और नेता कुछ हद तक नशे में हैं, वह पंजाब को नशा मुक्त कैसे बना सकते हैं। हम लोकसभा चुनाव में यह सीट जीत चुके हैं व मुझे पूरा विश्वास है कि लोग कांग्रेस पर ही विश्वास करेंगे। चन्नी ने कहा कि केजरीवाल की जमानत की खबर पर इन लोगों ने पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए। केजरीवाल हजारों करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में जेल में हैं ओर यह लोग पटाखे फोड़ रहे हैं। क्या यह आम आदमी पार्टी की सरकार है ?।   चन्नी ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री के राज में राज्य में नशाखोरी बढ़ी है। आप ने सिर्फ अपने बारे में सोचा है, पंजाब के लिए कुछ नहीं किया। यह सरकार कुछ ही दिन की मेहमान है। चन्नी ने कहा कि आप ने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव में 13 सीटें मिलेंगी, मिली सिर्फ तीन सीटें। सीएम मान की गारंटी फेल हो गई है। चन्नी ने कहा कि वेस्ट हलके में नशाखोरी पूरी तरह फैल चुकी है, इसलिए लोगों ने फिर से कांग्रेस को चुना है। चन्नी ने आप नेता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अमन अरोड़ा ऐसा मंत्री है, जिसे कोई बात नहीं पूछता। उनका बातों पर ज्यादा गौर नहीं करना है।   चन्नी ने कहा कि आप जितना मर्जी जोर लगा ले, लोगों ने मन में धारना बना ली है कि इस बार कांग्रेस को जिताना है। इस दौरान कांग्रेसी उम्मीदवार सुरिंदर कौर ने कहा कि मैं कांग्रेस का धन्यवाद करती हूं कि उसने एक आम कार्यकर्ता को यह मौका दिया। नशा मेरे क्षेत्र का सबसे बड़ा मुद्दा है। पिछले ढाई साल से मेरा क्षेत्र बर्बाद हो गया है। आप सरकार के राज में बच्चे नशे की लत से मर रहे हैं। यह सब आप सरकार के राज में ही हुआ है। इस हल्के को बचाने के लिए कांग्रेस का आना बहुत जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *