Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the news-portal domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in C:\inetpub\vhosts\cavarunsharma.in\talkingpunjab.in\wp-includes\functions.php on line 6131 पीएनबी मेट लाइफ पंजाब ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट संपन्न…दानिश, विरेन व वंश बने चैंपियन – My CMS
डिप्टी डायरेक्टर मनविंदर सिंह ने विजेताओं को 3 लाख के नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित…
टाकिंग पंजाब
जालंधर। रायजादा हंसराज स्टेडियम में 18 सितंबर से शुरु हुई पीएनबी मेट लाइफ पंजाब ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का रविवार को समापन हो गया। टूर्नामेंट में पंजाब व अन्य राज्यों से करीब 750 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट में जालंधर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। शहर के दानिश, विरेन व वंश ने अंडर 17,15 और अंडर 11 प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान हासिल किया तो वहीं लड़कियों में अंडर 17 प्रतिस्पर्धा में सानिया पहले स्थान पर रहीं। पीएनबी मेट लाइफ की ओर से समीर मिश्रा ने चीफ गेस्ट डिप्टी डायरेक्टर मनविंदर सिंह का गुलदस्तों के साथ स्वागत किया। विशेष अतिथि के रूप में पंजाब ग्रामीण बैंक के चेयरमैन गेजेंद्र कुमार नेगी, महाप्रबंधक दीपक कुमार बांका व जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव व पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ीरितिन खन्ना उपस्थित रहे। टूर्नामेंट में पंजाब व अन्य राज्यों से करीब 750 खिलाड़ियों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में अंडर-9, 11, 13, 15 और अंडर-17 वर्ग के लड़के-लड़कियों के एकल मुकाबले करवाए गए। इस 5 दिवसीय चले पीएनबी मेट लाइफ जूनियर बैडमिंटन चैंम्पियनशिप में विजेताओं को मनविंदर सिंह ने 3 लाख के नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विजेता खिलाड़ियों को 15 हजार, उप विजेता को 10 हज़ार व रनर-अप स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को 2500 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। चीफ गेस्ट मनविंदर सिंह ने इस मौके पर कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी की सफलता में उनके परिवार का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने माता-पिता को सुझाव दिया कि वह अपने बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि बच्चे गैजेट्स से दूर रहकर शारीरिक गतिविधियों में शामिल हो सकें। मनविंदर सिंह ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उनके खेल जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। टूर्नामेंट के फाइनल रिजल्ट की बात करें तो लड़कियों के अंडर 17 में पहले नंबर पर जालंधर की सानिया, दूसरे नंबर पर फाजिल्का की सेजल कौर, वहीं तृतीय स्थान पर जालंधर ईस्ट से कौर सिमरप्रीत और होशियारपुर की तवलीन कौर रही। लड़कों के अंडर 17 मुकाबलों में पहले स्थान पर जालंधर वेस्ट से दानिश भनोट और दूसरे स्थान पर लुधियाना के आदित्य शर्मा रहे। जालंधर ईस्ट से गीतांश शर्मा और अच्युत शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों के अंडर 15 मुकाबलों में अमृतसर की दिशिका सूरी ने पहला और आराध्या सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरे स्थान पर जालंधर ईस्ट से कौर सिमरप्रीत और फिरोजपुर से जपलीन कौर रही। लड़कों के अंडर 15 मुकाबलों में पहले स्थान पर जालंधर ईस्ट से विरेंन सेठ और दूसरे स्थान पर जालंधर वेस्ट से सिंह ज़ोरावर रहे। फाजिल्का से शिवेन ढींगरा और जालंधर ईस्ट से कुमार शौर्य खन्ना तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों के अंडर 13 मुकाबलों में पहले नंबर पर अमृतसर की आराध्या सिंह, दूसरे नंबर पर फिरोजपुर की जपलीन कौर, वहीं तृतीय स्थान पर जालंधर से सुवरेन कौर और जालंधर ईस्ट से मनसीरत कौर रही। लड़कों के अंडर 13 मुकाबलों में पहले स्थान पर ऋतिक ढाका और दूसरे स्थान पर एसएएस नगर के विहान कपूर रहे। जालंधर ईस्ट से ज़ोरावर सिंह और जालंधर वेस्ट से दिपांश कुंद्रा तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों के अंडर 11 मुकाबलों में आद्या सिंह मीणा ने पहला और एसएएस नगर से केलिनकेलिन ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं तीसरे स्थान पर होशियारपुर से जपलीन कौर और जालंधर ईस्ट से निमरत कौर मान रही। लड़कों के अंडर 11 मुकाबलों में पहले स्थान पर बरनाला से युवन बंसल और दूसरे स्थान पर होशियारपुर के तविश चौधरी रहे। फ्रैंक और अंशवीर सिंह खोसा तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों के अंडर 9 मुकाबलों में पहले नंबर पर गुरदासपुर की नायरा शर्मा, दूसरे नंबर पर लुधियाना की आन्या तिवारी, वहीं एसएएस नगर से मायरा कटलारिया तीसरे स्थान पर रही। लड़कों के अंडर 9 मुकाबलों में पहले स्थान पर जालंधर ईस्ट से वंश शर्मा और दूसरे स्थान पर अमृतसर के गरव अग्रवाल रहे। गुरदासपुर से जसनूर सिंह और लुधियाना से माहिर तीसरे स्थान पर रहे।