सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में वायरल हो रही मीडिया रिपोर्ट का दावा

आज की ताजा खबर क्राइम
Spread the love

चैनल को दिए इंटरव्यू में गोल्डी बराड़ ने कहा, पैसे के लिए नहीं किया गया सिद्धू मूसेवाला का कत्ल

टाकिंग पंजाब

मानसा। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में सोशल मीडिया पर एक मीडिया रिपोर्ट वायरल हो रही है। इस रिपोर्ट का आधार कनाडा में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की इंटरव्यू है जो उसने एक पंजाबी चैनल के एक रिपोर्टर को दी है। मीडिया रिपोर्ट में कथित दावा किया जा रहा है कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इंटरव्यू के दौरान सनसनीखेज खुलासे किए हैं। हालांकि टाकिंग पंजाब इन दावों की पुष्टि नहीं करता। गोल्डी बराड़ ने यहां तक कहा कि गिप्पी ग्रेवाल व परमीश वर्मा जैसे कई कलाकारों से वे फिरौती ले चुके हैं। इस इंटरव्यू में गोल्डी बराड़ के हवाले से कथित दावा किया गया कि सिद्धू मूसेवाला का कत्ल पैसे के लिए नहीं किया गया व यह हत्या सिर्फ विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल का बदला है। सिद्धू को मारना बहुत मुश्किल था लेकिन फिर भी जब मौका मिला तो सिर्फ सिद्धू का कत्ल किया गया उसके साथ सीट पर बैठे लोगों को कुछ नहीं कहा गया। मूसेवाला को उसकी गलती की सजा दी गई है।

गोल्डी बराड़ ने कथित रूप से कहा है कि सीएम भगवंत मान गैंगस्टरों पर जरूर नकेल कसें लेकिन जो हमारे भाई मारे जा चुके हैं उनकी भी फाइलें खोली जाएं। हम सजा के हकदार हैं व हमें हर सजा मंजूर है लेकिन हमें भी इंसाफ चाहिए। हमने अच्छे बनकर कुछ नहीं लेना हम बुरे ही रहेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि सिद्धू हमेशा औजला पर दबाव डालने की बात कहता था व करण औजला के घर पर सिद्धू मूसेवाला के कहने पर ही फायरिंग की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *