एचएमवी में इंटीरियर डिजाइन एड-ऑन कोर्स का समापन

आज की ताजा खबर शिक्षा
Spread the love

छात्राओं ने इंटीरियर डिजाइन, इंटीरियर के विभिन्न मैटीरियल, आटोकैड सॉफ्टवेयर व प्रोडक्ट डिजाइनिंग की जानकारी की हासिल

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय के डिजाइन विभाग की ओर से सेमेस्टर के दौरान इंटीरियर डिजाइन में वैल्यू एडिड कोर्स का समापन किया गया। इस कोर्स की अवधि 30 घंटे थी। विभिन्न विषयों की छात्राओं ने इस कोर्स में भाग लिया तथा इंटीरियर डिजाइन की कला सीखी। इससे छात्राओं की क्रिएटिविटी को प्रोत्साहन मिला तथा खाली स्थानों को खूबसूरत बनाने की कला सीखी।       छात्राओं ने इंटीरियर डिजाइन, इंटीरियर के विभिन्न मैटीरियल, आटोकैड सॉफ्टवेयर तथा प्रोडक्ट डिजाइनिंग की जानकारी हासिल की। उन्होंने कालेज के पुराने फर्नीचर को लेकर रीसाइकल करके खूबसूरत फर्नीचर तैयार किया। कोर्स कोआरडीनेटर बीनू गुप्ता ने बताया कि इस कोर्स का उद्देश्य छात्राओं में इनोवेशन व क्रिएटिविटी को बढ़ावा देना था। फील्ड की जानकारी देने के लिए फील्ड सर्वे भी करवाया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कोर्स कोआरडीनेटर बीनू गुप्ता व कोर्स इंचार्ज डॉ. राखी मेहता को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *