शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में हुआ वर्ष 2025-26 के नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ

आज की ताजा खबर शिक्षा

प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को नए सत्र के शुभारंभ की दी शुभकामनाएँ

टाकिंग पंजाब

जालंधर। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ.सुविक्रम ज्योति (चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी और जनरल सैक्रेटरी, ट्रस्ट) की अध्यक्षता में प्रधानाचार्या प्रवीण सैली, रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या), तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या), के दिशानिर्देश में दिनांक 03 अप्रैल 2025 को विद्यालय में वर्ष 2025-26 के शैक्षणिक सत्र का औपचारिक शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के समक्ष ज्योति प्रज्ज्वलित करके ‘वंदना के स्वर समर्पित..’ भजन गाकर पुष्पांजलि अर्पित की गई। विद्यार्थियों के साथ ‘हम होंगे कामयाब’ गीत गाते हुए विद्यालय का ध्वज फहराया गया।         विद्यालय-प्रार्थना के उपरांत वर्ष 2025-26 के शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-यज्ञ में आहुतियाँ डाली गईं। हवन-यज्ञ के आयोजन में प्रो. सोमनाथ शर्मा (मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमेटी), सरला भारद्वाज (मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमेटी), आरआरपी शारदा (ट्रस्टी), विभा शारदा (पूर्व-प्रधानाचार्या शिव ज्योति पब्लिक स्कूल, मैनेजर,शिव देवी गर्ल्ज़ हाई स्कूल) तथा जसप्रीत कौर विद्यार्थियों को आशीर्वाद देने के लिए विशेष रूप से सम्मिलित हुए। पहली कक्षा में आने वाले नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों का विद्यालय द्वारा विशेष रूप से स्वागत किया गया।         विद्यार्थियों ने ईश्वर से ‘पूजनीय प्रभु हमारे भाव उज्ज्वल कीजिए ..’ भजन गाकर शुद्ध मन, शुद्ध बुद्धि और शुद्ध चेतना हेतु प्रार्थना की। आज के शुभ दिवस पर जिन विद्यार्थियों का जन्मदिन था उन्हें सभी ने गीत गाकर बधाई दी। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को नए सत्र के शुभारंभ की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए समझाया कि बीते हुए समय की गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए। किसी दूसरे व्यक्ति से प्रतिस्पर्धा करने की अपेक्षा हमारी प्रतिस्पर्धा स्वयं के साथ होनी चाहिए ताकि जीवन में लक्ष्य-निर्धारण हो सके।        उन्होंने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षाओं में सौ प्रतिशत उपस्थिति के लिए 76 विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पदक और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। प्रो. सोमनाथ शर्मा ने भी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना करते हुए कहा कि उन्हें अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अथक परिश्रम करना चाहिए। मेघा कुमार, वैशाली सहगल, सुमन नरूला के साथ संचिता सोनी (दसवीं ई) ने मंच संचालन करके कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *