सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का सफल आयोजन

आज की ताजा खबर शिक्षा

चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को दी बधाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज जालंधर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में डॉ. रितु भट्टी, (डिप्टी रजिस्ट्रार जी.एन.डी.यू, अमृतसर), डॉ. रुपिंदरजीत कौर सिविल अस्पताल जालंधर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई और सरस्वती वंदना भी की गई। कॉलेज के डॉ. एससी शर्मा, सेंट सोल्जर डिग्री कॉलेज जालंधर की डायरेक्टर डॉ. वीना दादा ने उनका स्वागत किया।         समारोह में कुल 216 विद्यार्थियों को मुख्य अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों को 8 श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए जिसमें स्वर्ण पदक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, एनएसएस, एनसीसी, प्रसिद्ध हस्तियों के साथ उत्कृष्ट इंटर्नशिप पूरी करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सभी विद्यार्थियों की उपलब्धि पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने बधाई दी और उन्हें भविष्य में कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *