प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने समस्त वर्कशाप टीम को इस प्रयास हेतु दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के कुशल मार्गदर्शन में मीडिया में महिलाओं को सशक्त बनाना: हरित पंजाब के लिए भावी पत्रकार विषय पर वातावरण शिक्षा प्रोग्राम का आयोजन, स्टेट नोडल एजेंसी, पंजाब स्टेट कौंसिल फॉर साइंस एवं टैक्नालॉजी अधीन, सीएमएस वातावरण एवं हंसराज महिला महाविद्यालय के सहयोग से वातावरण मंत्रालय, फोरैस्ट एवं क्लाईमेट चेंज भारत सरकार द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय कार्यशाला का दूसरा दिन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर सीएमएस वातावरण के डिप्टी डायरेक्टर सभ्या साची भारती व मुख्य वक्ता मनीष चन्द्र मिश्रा, सहायक संपादक, मोन्गाबे भारत एवं कैनचो(सीएमएस वातावरण टीम के सदस्य) उपस्थित रहे। इस दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन एडवाइजर डॉ. अंजना भाटिया, कनवीनर डॉ. रमा शर्मा, आशीष चड्ढा एवं को-कनवीनर ज्योति सहगल व सोनाली बेरी के संरक्षण में किया गया। इस अवसर पर सीएमएस टीम द्वारा प्रतिभागियों को प्रोजैक्ट वर्क दिया गया तथा फिर उसका मूल्यांकन कर उसमें सुधार कर उसे अधिक परिपक्व करने हेतु सुझाव दिए गए।
इसमें छात्राओं को संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई जो उनकी प्रोफेशनल लाइफ में सहायक रहेगी। इस व्यावहारिक ज्ञान के द्वारा छात्राओं ने अत्याधिक ज्ञान अर्जित किया। छात्राओं को टीम वर्क के बारे में शिक्षित कर उनकी अलग-अलग टीम बनाकर उनको प्रोजैक्ट दिए गए ताकि वह सहभागिता का ज्ञान भी प्राप्त कर सकें। सभ्या साची भारती ने प्रतिभागियों को टीम वर्क की महत्ता व प्रोजेक्ट वर्क के बारे में विभिन्न टिप्स प्रदान किए। मुख्य वक्ता मनीष चन्द्र मिश्रा ने प्रतिभागियों को रिपोर्टिंग की संपूर्ण जानकारी प्रदान की। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने समस्त वर्कशाप टीम को इस प्रयास हेतु बधाई दी व भविष्य में भी इस तरह के आयोजन हेतु प्रोत्साहित किया। समागम के समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन डॉ. रमा शर्मा एवं आशीष चड्ढा ने संभाला। इस अवसर पर विभागीय सदस्य गायत्री, हिना धीर, भव्या मनोचा भी उपस्थित रहे।