पंजाब में 24 नवंबर 2024 से लेकर अब तक हो चुके है 16 ग्रेनेड अटैक, जानिए विस्तार से ..

आज की ताजा खबर क्राइम

क्या पंजाब का माहौल खराब करने की साजिश का हिस्सा है आये दिन हो रहे ग्रेनेड अटैक…!

टाकिंग पंजाब

चंडीगढ़। भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर सोमवार की आधी रात को हुए अटैक के बाद पंजाब में इस तरह के हमलों की संख्या 16 तक पहुंच गईं है। इन अटैक के बाद पुलिस ने अपराधियों पर कार्रवाई तो की है, लेकिन सिलसिलेवार होने वाले इन धमाको को रोक नहीं पा रहीं है। आईये हम आपको बताते है कि पिछले कुछ महीनों में ही पंजाब में कहाँ कहाँ पर कितने ग्रेनेड अटैक हो चुके है। पहला ग्रेनेड अटैक पंजाब में 24 नवंबर 2024 को थाने के बाहर हुआ था। अमृतसर के अजनाला थाने मे 24 नवंबर 2024 बाहर आरडीएक्स लगाया गया था। हालांकि, यह फटा नहीं. इसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासियां ने ली थी। पुलिस इस मामले में 2 आरोपियों को पकड़ चुकी है। आरोपियों से हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए थे।   दूसरा ग्रेनेड अटैक अमृतसर के गुरबख्श नगर में 27 नवंबर 2024 बंद पुलिस चौकी में ग्रेनेड विस्फोट करवाया था। तीसरा ग्रेनेड विस्फोट नवांशहर के काठगढ़ थाने में 2 दिसंबर 2024 को हुआ था। इस मामले में भी पुलिस ने 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया था और उनसे हथियार बरामद किए थे। अमृतसर के मजीठा थाने में 4 दिसंबर 2024 ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। पुलिस ने हमला मानने से ही इनकार कर दिया था। पुलिस का कहना था कि उनके बाइक का टायर फटा है। इस मामले को लेकर शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक बिक्रम मजीठिया ने थाने की तस्वीरों के साथ इसे आतंकी घटना बताया था। गुरदासपुर के अलीवाल बटाला में 13 दिसंबर 2024 को पुलिस थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। रात के समय ही इस घटना को भी अंजाम दिया गया था। इस घटना की जिम्मेदारी भी हैप्पी पासियां व उसके साथी ने ली थी।   अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में 17 दिसंबर 2024 को भी ग्रेनेड अटैक हुआ था। पहले पुलिस ने इसे ब्लास्ट मानने से इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में डीजीपी खुद अमृतसर पहुंचे व उन्होंने माना कि यह एक आतंकी घटना थी और बम फोड़ा गया था। सातवां ग्रेनेड अटैक पंजाब के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सटे गुरदासपुर जिले की बंद पड़ी पुलिस चौकी बख्शीवाला पर 18 दिसंबर 2024 को हुआ था। पुलिस थाने में जब्त कर खड़े ऑटो पर ग्रेनेड फेंका गया था। हमले के आरोपियों का यूपी के पीलीभीत में पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था। आरोपियों की पहचान वीरेंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह व जसनप्रीत सिंह के रूप में हुई थी। आतंकी हैप्पी पासिया ने सोशल मीडिया के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली थी।   आठवां ग्रेनेड अटैक गुरदासपुर के कलानौर क्षेत्र में बंगा वडाला गांव की पुलिस चौकी में 21 दिसंबर 2024 रात को हुआ था। इस हमले की जिम्मेदारी भी बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली थी। इसके बाद 16 जनवरी 2025 को शराब कारोबारी अमनदीप जैंतीपुरिया के घर पर ग्रेनेड हमला हुआ था। अमृतसर की गुमटाला चौकी पर 19 जनवरी 2025 को ग्रेनेड अटैक हुआ था। इस हमले की जिम्मेदारी भी बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद 11वां ग्रेनेड अटैक धमाका अमृतसर के फतेहगढ़ चूडियां मे बंद पड़ी पुलिस चौकी पर 3 फरवरी को हुआ था। यह धमाका लो इंटेंसिटी वाला था। पुलिस ने इसे ग्रेनेड हमला मानने से मना किया था। इसके बाद 12वां धमाका गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक में 14 फरवरी 2025 को पुलिस कर्मी के घर को टारगेट किया गया था। यह धमाका लो इंटेंसिटी था।   फिर 13वां ग्रेनेड अटैक अमृतसर के खंडवाला ठाकुरद्वारा मंदिर में परिसर में 14 मार्च 2025 को हुआ था। हमलावर मोटरसाइकिल सवार दो युवक थे, जिन्होंने मंदिर पर बम फेंक कर हमला किया था। पंजाब पुलिस ने इस हमले पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ बताया था। इन सब ग्रेनेड अटैक के अलावा पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित में 11 सितंबर 2024 को कोठी नंबर 575 पर ग्रेनेड हमला हुआ था। दो ऑटो सवार युवकों रोहन और विशाल मसीह नाम के 2 युवक हैंड ग्रेनेड फेंककर भाग गए थे। अमेरिका में रहने वाले आतंकी हैप्पी पासियां ने सोशल मीडिया के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली थी और आतंकी हरविंदर रिंदा ने आरोपियों को हथियार मुहैया कराए गए थे। इसके अलावा अब जालंधर में भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड अटैक किया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गरिफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *