5 महीने में 16 ग्रेनेड अटैक… आखिर धमाकों का सॉफ्ट टारगेट क्यों बनता जा रहा पंजाब ?

आज की ताजा खबर क्राइम

अमृतसर में 6, नवांशहर व पटियाला में एक-एक व गुरदासपुर में कुल चार पुलिस थानों व चौकियों में हो चुके हैं धमाके

टाकिंग पंजाब

जालंधर। पंजाब के जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर धमाका हुआ, जिसके बाद पुलिस जांच में यह सामने आया है कि यह एक आंतकी अटैक था। बताया जा रहा है कि इस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए है। हालात इस लिए भी नाजुक बताये जा रहे है कि पंजाब में पिछले पांच से 6 महीने में 16 ग्रेनेड अटैक हो चुके हैं। कोई कुछ भी कहे, लेकिन यह अटैक कहीं पंजाब को फिर से अस्थिर करने की साजिश का हिस्सा तो नहीं है ? आखिर क्यों पंजाब में ग्रेनेड हमलों का सिलसिला चल निकला है।   यह मसला गंभीर विचार का विषय तो है ही। इस हमले के आरोपी पुलिस ने पकड़ लिए है, लेकिन सोमवार की आधी रात को किसके कहने पर इन आरोपियों ने जालंधर को दहलाया ? आखिर इसका मकसद क्या था ? भाजपा नेता से किसकी क्या दुश्मनी थी या फिर यह हमला डर का माहौल पैदा करने के लिए था ? पुलिस इन सवालों के जांच में जुटी है। बहरहाल, पंजाब में बीते कुछ समय से ग्रेनेड अटैक की बाढ़ आ गई है। पुलिस अब तक इस गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है कि आखिर पंजाब में इतने ग्रेनेड अटैक हो क्यों रहे हैं ? पंजाब में पिछले पांच महीने में 16 ग्रेनेड अटैक होना यह दर्शाता हैं कि पंजाब दुश्मनों का कितना सॉफ्ट टारगेट बन चुका है। पंजाब में 24 नवंबर 2024 को थाने के बाहर पहला ग्रेनेड अटैक हुआ था।    तब से लेकर अब तक पुलिस चौकियों, थानों और अन्य टारगेट पर कुल 16 ब्लास्ट की घटनाएं हो चुकी हैं। पंजाब के अमृतसर में 6, नवांशहर व पटियाला में एक-एक और गुरदासपुर में कुल चार पुलिस थानों और चौकियों में धमाके हुए हैं। इसके अलावा आतंकियों ने मंदिर, कारोबारी, पुलिस कर्मी के रिश्तेदार और यूट्यूबर के घरों पर भी धमाके किए हैं। अब बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हमला किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड ज़ीशान अख़्तर है, जो कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी साथी माना जाता है। यह हमला एक सुनियोजित क्रॉस-बॉर्डर साजिश का हिस्सा बताया जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की भूमिका सामने आ रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड ज़ीशान अख़्तर है, जो कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी साथी माना जाता है।    यह हमला एक सुनियोजित क्रॉस-बॉर्डर साजिश का हिस्सा बताया जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की भूमिका सामने आ रही है पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस हमले के पीछे आईएसआई की मंशा पंजाब में धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ने की थी।जांच में यह भी पता चला है कि ज़ीशान अख़्तर न केवल इस मामले में शामिल है, बल्कि वह मुंबई में हुए बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में भी वांछित है। अब ज़ीशान अख़्तर के इस हमले में शामिल होने से यह साफ हो गया है कि यह गैंग बड़े स्तर पर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. पुलिस ने इस मामले में और गहराई से जांच शुरू की है। सूत्रों के अनुसार, जांच में पाकिस्तान बेस्ड खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और गैंगस्टर हैप्पी पासिया के कनेक्शन की भी पड़ताल की जा रही है।  हरविंदर सिंह रिंदा पहले भी कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है और माना जाता है कि वह आईएसआई के संरक्षण में पाकिस्तान से अपनी गतिविधियां चला रहा है। वहीं, हैप्पी पासिया भी अपराध की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम है। पुलिस को शक है कि यह हमला इन लोगों के साथ मिलकर तैयार की गई एक बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है, यह हमला पंजाब के लिए एक गंभीर चेतावनी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह क्रॉस-बॉर्डर प्लान्ड अटैक था, जिसका मकसद राज्य में अशांति फैलाना था। मनोरंजन कालिया पर ग्रेनेड से हमला करके अपराधी धार्मिक तनाव पैदा करना चाहते थे पुलिस अब इस साजिश के पीछे के पूरे नेटवर्क को उजागर करने में जुटी है। ज़ीशान अख़्तर के लॉरेंस बिश्नोई से संबंध और आईएसआई साथ उसके कथित लिंक इस मामले को और जटिल बना रहे हैं।    . लॉरेंस बिश्नोई, जो इस समय जेल में बंद है, अपने गैंग के जरिए देशभर में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में भी उसका नाम सामने आया था, और अब मनोरंजन कालिया पर हमले ने उसके गैंग की पहुंच और खतरनाक मंसूबों को फिर से उजागर किया है। हालांकि, यह हमला कई सवाल खड़े करता है, क्या पंजाब में अशांति फैलाने की साजिशें बढ़ रही हैं ? क्या आईएसआई और खालिस्तानी तत्व मिलकर राज्य की शांति को भंग करने की कोशिश कर रहे हैं ? इन सवालों के जवाब जांच के बाद ही सामने आएंगे, फिलहाल, पुलिस ज़ीशान अख़्तर, हरविंदर रिंदा और हैप्पी पासिया जैसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *