अमेरिका में छिपे खालिस्तानी आतंकवादी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासिया को लाया जा रहा है भारत…

आज की ताजा खबर देश
Spread the love

बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर हुए ग्रेनेड हमले की भी पासिया ने ली थी जिम्मेदारी…

टाकिंग पंजाब

नई दिल्ली। अप्रैल में गिरफ्तार किए गए अमेरिका में छिपकर भारत में हमला करवाने वाले खालिस्तानी आतंकवादी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासिया को अब भारत लाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार हैप्पी पासिया को भारत प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि हैप्पी पासिया को 2023 में बीकेआई में कमांडर का दर्जा मिला था। अगस्त 2023 में पंजाब पुलिस की इंटरनल सिक्योरिटी ब्रांच ने रिंदा-पासिया द्वारा दिल्ली में एक बड़े नेता की टारगेट किलिंग की साजिश का पर्दाफाश किया व कई आतंकवादी योजनाओं को नाकाम किया।       इतना ही नहीं, उसके कई लोकल गुर्गों को पकड़ा। इतना ही नहीं, साल 2024 की शुरुआत में उसने डेरा बाबा नानक के हरदीप सिंह की हत्या करवाई व अप्रैल 2024 में संदीप बेदी उर्फ शेरा की हत्या की गई, जिसमें सेना से भागा स्वर्ण सिंह उर्फ़ जीवन फौजी शामिल था। वह बाद में जर्मनी भाग गया और वहीं से आतंकी नेटवर्क का हिस्सा बन गया। हैप्पी पासिया पंजाब में दहशत और आतंक का दूसरा नाम है। पासिया पंजाब में 16 से ज्यादा आतंकी हमले करवा चुका है।      पंजाब डीजीपी गौरव यादव के अनुसार सितंबर 2024 के बाद जितनी घटनाएं हुईं, उनमें हैप्पी पासिया सीधे तौर पर शामिल था। बता दें कि इधर पंजाब पुलिस की पकड़ से हैप्पी पासिया तो बहुत दूर था लेकिन पंजाब पुलिस ने उसके नेटवर्क को ध्वस्त करने की शुरुआत की। पुलिस को पता चला कि पासिया हमले करवाने के लिए ज्यादातर गरीब तबके के लोगों या नशे के आदि युवाओं का इस्तेमाल कर रहा है। अब उसके नेटवर्क का काउंटडाउन शुरू किया गया है। इस करवाई के चलते पासिया से जुड़े 1,500 से अधिक संदिग्धों की जांच की गईं।        70 से ज्यादा गिरफ्तारियां हुईं व साथ ही 35 से ज्यादा आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया और उसका एक गुर्गा पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। हालांकि पासिया को इस कार्रवाई से कोई फर्क नहीं पड़ रहा था व उसके कहने पर 16 मार्च को सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर नवदीप सिंह उर्फ रोजर के जालंधर में घर ग्रेनेड फेंका गया। इतना ही नहीं, जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर रात में ग्रेनेड से हमला हुआ। इस हमले में कोई घायल तो नहीं हुआ लेकिन घर को नुकसान हुआ। इस हमले के बाद उसने सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जिम्मेदारी ली थी व 17 अप्रैल को उसे अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *